4 करोड़ का सैलरी पैकेज हासिल कर IIT के स्टूडेंट्स रोशन किया नाम, इस कंपनी के लिए करेगा काम

IIT Highest Package Student: हर साल लाखों की तादाद में प्लेसमेंट के जरिए आईआईटी स्टूडेंट (IIT Student) देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में बड़े-बड़े पैकेज पर नौकरियां हासिल करते हैं। ऐसे में इस साल कैंपस प्लेसमेंट में आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के एक स्टूडेंट को 4 करोड़ का सैलेरी पैकेज मिला है। बता दे कानपुर आईआईटी के स्टूडेंट को यह ऑफर अमेरिका की एक कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। इस कंपनी का नाम जेन स्ट्रीट है और यह न्यूयॉर्क में स्थित है।

IIT स्टूडेंट को मिला 4 करोड़ का ऑफर

इस साल भारतीय कंपनी ने भी रिकॉर्ड तोड़ 1.9 करोड़ रुपए के जॉब ऑफर दिए हैं। प्लेसमेंट के पहले दिन 519 स्टूडेंट को जॉब ऑफर की गई हैं। ऐसे में अगर बाद पिछले साल की करें तो बता दें कि बीते साल का सबसे हाईएस्ट सैलेरी पैकेज 1.2 करोड़ रुपए का था। वहीं इस साल 33 स्टूडेंट को पहले ही दिन एक करोड़ से ज्यादा के सैलरी पैकेज ऑफर हुए हैं।

हाई फ्रिकवेंसी ट्रेंडिंग और क्वांट कंपनियों द्वारा ऐसे स्टूडेंट्स को हायर किया गया है, जो मैथमेटिकल और स्टैटिसटिकल मॉडल का उपयोग करके मार्केट का एनालाइज भी करने में सक्षम हो। वैश्विक मंदी के बावजूद यह सेगमेंट आईआईटी से करोड़ों और उससे भी ज्यादा सैलरी पर स्टूडेंट्स की भर्ती कर रहा है।

whatsapp channel

google news

 

कहां-कितने IIT स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट

गौरतलब है कि आईआईटी रुड़की में प्लेसमेंट के पहले दिन करीबन 365 स्टूडेंट्स को नौकरी के ऑफर दिए गए हैं, जिनमें से 6 ऑफर इंटरनेशनल हैं। यहां सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज 1.30 करोड रुपए का मिला है। बात आईआईटी गुवाहाटी के प्लेसमेंट की करें तो बता दे यहां पर 168 स्टूडेंट को नौकरी ऑफर की गई है, जिनमें से 2 इंटरनेशनल है। यहां का सबसे बड़ा सैलरी पैकेज 2.4 करोड रुपए का है। वही आईआईटी मद्रास में 445 स्टूडेंट्स को नौकरी ऑफर की गई है, जिनमें से 25 स्टूडेंट ऐसे हैं जिन्हें 1 करोड़ रुपए सालाना का जॉब ऑफर मिला है।

Share on