अमीर बनते ही कच्चा बादाम सिंगर के बदले सुर, कहा- “मैं सेलिब्रिटी हूँ”, मूंगफली नहीं बेचता !

कच्चा बादाम गाना फेम भुबन बाघकर (Kacha Badam Singer Bhuban Badyakar) का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्टार की तरह ट्रेंड कर रहा है। पूरी दुनिया में उनका गाना कच्चा बादाम लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक म्यूजिक कंपनी की ओर से उन्हें गाने के लिए लाखों का अमाउंट भी मिला था। वह हाल ही में उन्होंने एक नाइटक्लब में भी परफॉर्म किया था। इसके अलावा वह सौरव गांगुली के साथ भी एक शो में शिरकत कर चुके हैं। ऐसे में कच्चा बादाम के सिंगर भुबन बाघकर पापुलैरिटी के चरम पर है।

भुबन बाघकर के सर चढ़ा पॉपूलैरिटी का चस्का

पापुलैरिटी और पैसा अब भुबन बाघकर के सर चढ़कर बोल रहा है। भुबन अब मूंगफली बेचने का काम भी बंद कर चुके हैं। एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने खुद इस बात का जिक्र किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि अब वह एक कलाकार बनना चाहते हैं। वह अब एक सेलिब्रिटी बन गए हैं और सेलिब्रिटी के रूप में मूंगफली बेचना उनके लिए शर्म की बात होगी।

Kacha Badam Singer Bhuban Baghkar

whatsapp channel

google news

 

भुबन बाघकर ने कहा कि मुझे काफी अपमान का सामना करना पड़ सकता है। मेरे पड़ोसियों ने कहा कि ज्यादा बाहर मत जाया करो, क्योंकि तुम्हें कोई किडनैप कर सकता है। मैं आज यहां आप लोगों से मिलकर बहुत खुश हूं। आप लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया, जिसके लिए मैं आपका शुक्रगुजार भी हूं। मेरे पास इसके लिए शब्द नहीं है।

Kacha Badam Singer Bhuban Baghkar

इस दौरान कच्चा बादाम फेम सिंगर भुवन ने अपनी खुशी भी बयां की। उन्होंने बताया कि मैं पिछले 10 सालों से मूंगफली बेचने का काम कर रहा था। वह हर दिन करीब 250 सौ से ₹300 की कमाई करते थे। मौजूदा समय में उनके पास ना घर है और ना घर बनाने के लिए पैसे…वहीं बदले हालातों से उन्हें उम्मीद है कि अब वह अपना घर बना सकेंगे।

Share on