July Bank Holiday : जुलाई का महीना शुरु हो गया है। अगर आप इस महीने में बैंक से संबंधित कोई काम करवाने वाले हैं तो आपको यह खबर पढ़ लेना चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जुलाई महीने के लिए छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। आरबीआई द्वारा जारी सूची के मुताबिक जुलाई में टोटल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपका कोई काम बैंक में पेंडिंग पड़ा है तो जल्द से जल्द पूरा करवा ले. वरना छुट्टी के दिनों में आप की परेशानी बढ़ सकती है। नीचे आरबीआई के द्वारा जारी छूट्टी की लिस्ट विस्तार रूप से बताई गई है, जिसे देखने के बाद बैंक से जुड़ा लंबित काम किसी खास दिन करवा सकते हैं।
देखें छुट्टी की पूरी लिस्ट
बता दें कि 1 जुलाई को कांग रथ यात्रा- इंफाल और भुबनेश्वर में बैंक बंद रहने वाले हैं। 3 जुलाई को रविवार (साप्ताहिक अवकाश) है। 5 जुलाई को मंगलवार के दिन गुरु हरगोबिंद का प्रकाश दिवस है जिसके चलते जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहने वाले हैं। 6 जुलाई को बुधवार के दिन मिजोरम में एमएचआईपी दिवस को लेकर बैंक बंद है। 7 जुलाई को खर्ची पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक बंद रहने वाले हैं। 9 जुलाई को शनिवार (माह का दूसरा शनिवार) और बकरीद है जिस वजह से बैंक बंद रहने वाले हैं।
वहीं 10 जुलाई को रविवार (साप्ताहिक अवकाश) है। 11 जुलाई के दिन ईज-उल-अजा- जम्मू व श्रीनगर में बैंक बंद रहने वाले हैं। 13 जुलाई को गंगटोक भानू जयंती है। 14 जुलाई को शिलांग में बेन डिएनखलाम है जिससे बैंक बंद रहने वाले हैं। 16 जुलाई को हरेला है, देहरादून में बैंक बंद है। 17 जुलाई रविवार है और (साप्ताहिक अवकाश) है। माह का चौथा शनिवार 23 जुलाई को है। 24 जुलाई को रविवार (साप्ताहिक अवकाश) है। 26 जुलाई को अगरतला में केर पूजा है, बैंक बंद रहने वाले हैं। 31 जुलाई को रविवार यानी (साप्ताहिक अवकाश) है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023