Job Vacancy In Bihar: अगर आप दसवीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। दरअसल बिहार के पूर्णिया और भागलपुर जिले में 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी की बंपर बहाली निकली है। ऐसे में आज ही इस नौकरी के सुनहरे मौके का फायदा उठाएं और जिला नियोजन सह मॉडल करियर सेंटर के एक दिन के रोजगार शिविर में शामिल होकर नौकरी पाएं।
बता दे इस शिविर में बाहर से आई टोयोटा कंपनी पुणे और भागलपुर ब्रांच के लिए जनरल टेक्नीशियन के 20 पदों पर नियुक्ति बहाली की प्रक्रिया के मद्देनजर नौकरी दे रही है। इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को कम से कम 10 वीं पास होना जरूरी है। ऐसे में आवेदन कर नौकरी के सुनहरे मौके का लाभ उठा सकते हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी?
पूर्णिया जिले में नियोजन कार्यालय पर शुरू किए गए इस रोजगार मेले को लेकर नियोजन कार्यालय में नियुक्त पदाधिकारी राजेश कुमार ने पूरी जानकारी को साझा किया है। इस दौरान उन्होंने बताया है कि 15 फरवरी 2023 को पूर्णिया के जिला नियोजनालय, संयुक्त श्रम भवन ITI कैंपस बियाडा माफा पेट्रोल पंप के करीब 1 दिन का रोजगार शिविर लगाया जाएगा, जिसमें नियुक्ति के लिए टोयोटा द्वारा जनरल टेक्नीशियन के 20 पदों पर बहाली की जाएगी। इस रोजगार शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थी का दसवीं पास होना जरूरी है और इससे ज्यादा पढ़े अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। बता दें इसमें चयनित छात्रों को 10 हजार रुपए मासिक वेतन के तौर पर मिलेंगे।
कौन कर सकता है रोजगार मेले में आवेदन?
जानकारी के मुताबिक 18 से 28 साल के अभ्यार्थी इस एक दिवसीय रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को पूर्णिया और भागलपुर में काम करने का मौका मिलेगा। इसमें महिलाएं एवं पुरुष दोनों ही भाग ले सकते हैं। बता दे शिविर में भाग लेने के लिए आए अभ्यर्थियों को अपने साथ अपना आधार कार्ड और बायोडाटा लेकर आना है। 15 फरवरी को लगने वाले इस एकदिवसीय रोजगार मेले में अभ्यर्थियों के आने का समय 11:00 से 4:00 तक का रखा गया है। ऐसे में अगर आपको इन जिलों में नौकरी चाहिए ,तो इस रोजगार मेले का हिस्सा जरूर बने।