10वीं पास नौकरी के लिये यहां करें आवेदन, ग्रामीण डाक विभाग में 40889 पदों खाली

Government job for 10th Pass: नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल भारतीय डाक विभाग ने बंपर नौकरियां (Job Vacancy In Indian Postal Department) निकाली है। खास बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया में दसवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। भारतीय डाक विभाग ने देश के कई राज्यों में यह भर्ती निकाली है, जिसमें पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर से लेकर डाक सेवक पदों तक के लिए आवेदन किया जा सकता है। बता दे डाक विभाग द्वारा निकाली गई यह कुल रिक्तियां 40,889 पदों के लिए निकाली गई है।

डाक विभाग में किन राज्यों में निकाली भर्ती

भारतीय डाक विभाग द्वारा कई राज्यों में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस लिस्ट में राजधानी दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, आसाम, जम्मू कश्मीर, केरल, कर्नाटक, झारखंड, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तराखंड और तेलंगाना समेत और भी कुछ राज्यों के नाम शामिल है। इच्छुक उम्मीदवार राज्य का चयन कर अपने हिसाब से आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें डाक विभाग में आवेदन

भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाली गई भर्ती प्रक्रिया में दसवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। बता दे आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हो गई है और इसकी अंतिम तारीख 16 फरवरी निर्धारित की गई है। इसमें अप्लाई करने वाले उम्मीदवार 17 से 19 फरवरी के बीच अपने आवेदन में संशोधन भी कर सकते हैं। बता दें इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन की उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि इस दौरान आरक्षित वर्ग को इस आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।

कैसे होगी डाक विभाग में खाली पदों पर चयन प्रक्रिया

बात डाक विभाग में निकाली गई पदों पर चयन की प्रक्रिया की करें तो बता दे कि उम्मीदवारों का चयन दसवीं की मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी भी तरह की कोई प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। फॉर्म अप्लाई करने के लिए जनरल और ओबीसी केटेगरी को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, वही एससी और एसटी लोगों के लिए आवेदन प्रक्रिया मुफ्त है।

Kavita Tiwari