Jio-Airtel सबकी हो जायेगी छुट्टी! एलन मस्क की कंपनी देगी लाइट की स्पीड से इंटरनेट डेटा

ट्रडिशनल ग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ StarLink कंपनी के पास दूरदराज के इलाकों में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट डिलिवर करने की क्षमता उपलब्ध है। पूरी दुनिया में इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने के उद्येश्य से स्टारलिंग अब बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है , और लगातार इसका विस्तार भी किया जा रहा है। स्टारलिंक बीटा की सबसे बड़ी कमी यह है कि इसकी इंटरनेट स्पीड धीमी है लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें जल्द ही सुधार कर लिया जाएगा। SpaceX के CEO एलन मस्क ने कहा है कि स्टारलिंक सैटलाइट इंटरनेट सर्विस में लाइट की स्पीड जितनी स्पीड से डेटा ट्रांसफर करने की क्षमता होगी। स्पेसएक्स ऑरबिट में लेजर वाले सैटलाइट लगाने की योजना पर काम करनेवाली है।

फिलहाल स्टारलिंक नेटवर्क एक डिश, सैटलाइट और ग्राउंड स्टेशन के आधार पर काम कर रही, लेकिन प्रतीत होता है कि कंपनी ग्राउंड स्टेशन को बंद करने पर विचार कर रही है जिसकी वजह से डेटा ट्रांसफर करने में रुकावट हो रही हैं। डेटा ट्रांसफर होने मे रुकावट की सबसे बड़ी वजह सैटलाइट से कम्युनिकेट करने में लगने वाला लंबा समय है। लेजर्स के साथ ट्रांसमिशन स्पीड के बारे मे CEO मस्क का दावा करते हैं कि ऑप्टिकल फाइबर्स की तुलना में इस विधि से स्पीड 40 फीसदी तक तेज होगी। अतः भूमि का उपयोग के बगैर ही फास्ट इंटरनेट ट्रांसफर सर्विस उपलब्ध हो सकेगी।

अगले महीने 1200 सैटलाइट्स लॉन्च करने की योजना

एलन मस्क ने जो कहा है ऑप्टिकल फाइबर से मिलने वाली मौजूदा स्पीड को अगर कैलकुलेट कर दिया जाए तो ऐसी स्थिति में स्टारलिंक 180,832 मील प्रति सेकंड पर डेटा ट्रांसफर करने की क्षमता दे पाएगी। यह एक वैक्यूम में प्रकाश की गति का करीब 97 प्रतिशत है। मस्क ने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि स्टारलिंक की तरफ से सारे ग्राउंड स्टेशन बंद  कर दिए जाएंगे और पर्याप्त बैडविथ भी उपलब्ध कराई जायेगी। स्पेसएक्स में जिस स्पीड से काम हो रहा है, अगर उसे देखें तो यह अब दूर की चीज नहीं प्रतीत होती। स्पेसएक्स अगले कुछ महीनों में करीब 1,200 से ज्यादा स्टारलिंक सैटलाइट्स लॉन्च करने की योजना पर विचार कर रही है।

Manish Kumar