देश का पहला जिला बना बिहार का जहानाबाद, पंचायती राज में शानदार काम के लिए PM मोदी ने दिए दो-दो अवार्ड

बिहार (Bihar) के जहानाबाद (Jehanabad) के लिए रविवार का दिन खास रहा। विकास के मामले में नया आयाम लिखने वाले राज्य के जहानाबाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दो-दो बार अवार्ड (Jehanabad Get Two Award) से सम्मानित किया। पंचायती राज में बेहतरीन काम (Jehanabad Panchayat Get Two Award For Good Work)  करने के लिए जहानाबाद को दो-दो अवार्ड से नवाजा गया है।

जहानाबाद बिहार का ही नहीं देश का इकलौता ऐसा जिला (Jehanabad Become First State Of District) बन गया है, जिसे बेहतर काम करने के लिए पंचायती राज ने दो-दो अवार्ड से सम्मानित किया है।

PM Narendra Modi

बेहतर काम के लिए जहानाबाद को मिले दो-दो पुरस्कार

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के जहानाबाद सदर प्रखंड के मांदिल पंचायत के मुखिया बबलू कुमार को दो-दो अवार्ड से नवाजा। जहानाबाद के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमार राय ने पंचायत के मुखिया बबलू कुमार को आवाज और प्रशस्ति पत्र दिया। अवार्ड के दौरान मुखिया और जिला प्रशासन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे।

Jehanabad got two awards for better work

जिले में इस कामयाबी से छाई खुशहाली

विकास की नई पटकथा लिखने वाला जहानाबाद के इस पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा अवार्ड दिया गया।‌ जिले के लोगों के लिए यह बड़ी उपलब्धि गौरव करने जैसा है। बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय सशक्तिकरण पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन जम्मू कश्मीर में होना था। लेकिन कोविड के मामले के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजन किया गया।

Jehanabad got two awards for better work

पंचायत के विकास को नई गति देने वाले मांदिल पंचायत के मुखिया बबलू कुमार प्रधानमंत्री मोदी से सम्मान पाकर खुशी से गदगद हैं। मुखिया के कोशिशों का नतीजा है कि अब यहां पशु हॉस्पिटल का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। पंचायत के 1100 बुजुर्गों को पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। हाल के दिनों में राशन कार्ड योजना से 1500 लोग लाभान्वित हुए हैं।

Jehanabad got two awards for better work

इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना व तमाम सरकारी योजनाओं को सभी लोगों को लाभ दिया जा रहा है। सरकार की इन योजनाओं से पंचायत की तस्वीर बदल गई है। पंचायत को पहले भी कई अवार्ड से नवाजा जा चुका है। सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जिले के डीएम भी प्रतिबद्ध है।

Kavita Tiwari