बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और JDU विधायक डॉ मेवालाल चौधरी चौधरी का आज निधन हो गया हुआ। मेवालाल चौधरी 3 दिन पहले ही कोरोना पॉज़िटिव पाये गए थे। कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद उनका इलाज पटना के पारस हॉस्पिटल में चल रहा था। जहां आज उनका निधन हो गया। गौरमतलब है कि मेवालाल चौधरी पिछले साल हुए बिहार विधान सभा चुनाव में मुंगेर के तारापुर सीट से जदयू के टिकट पर विधायक चुनकर आए थे। ये नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में से माने जाते थे। आज उनके निधन पर परिवार के सभी सदस्य काफी शोकाकुल है, सभी अभी पटना में ही मौजूद है।
आज पटना के पारस हॉस्पिटल में सुबह लगभग 4:00 बजे मेवालालका निधन हुआ। उनके निधन के बाद पूरे राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई। विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि उनके निधन पर मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है, मैं उनके निधन पर बिल्कुल ही स्तब्द हूँ। वे नेक दिल इंसान, कृषि विशेषज्ञ और कुशल समाजसेवी थे।
आपको बता दें कि डॉक्टर मेवालाल चौधरी तारापुर प्रखंड के कमर गांव के रहने वाले थे। राजनीति में आने से पहले वह साल 2015 तक भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं। साल 2015 में सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने राजनीतिक में कदम रखा और इस बार जदयू के टिकट से तारापुर से चुनाव लड़े और जीत भी गए।
ऐसा है परिवार
डॉक्टर मेवालाल चौधरी की पत्नी नीता चौधरी भी राजनीति में काफी सक्रिय हे। वह भी जदयू के मुंगेरके तारापुर से 2015 में विधायक चुने गए थे, परंतु 2019 में गैस सिलेंडर में आग लगने से उनकी दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में पति मेवालाल बाल बाल बचे थे। मेवा लाल के दो बेटे हैं बड़ा बेटा रवि प्रकाश जो कि अमेरिका में रहता है और छोटा बेटा मुकुल प्रकाश जो कि ऑस्ट्रेलिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024