जेडीयू ने मांगी केंद्र सरकार मे अपनी हिस्सेदारी, जाने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने क्या कहा !

बिहार के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर सियासी सरगर्मियों अपने चरम पर है। राज्य की सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के घटक दलों के नेताओं की ओर से लगातार बयानबाजी जारी है। NDA के घटक दल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने केंद्रीय सरकार के मंत्रिमंडल में जदयू को भी स्थान देने की बात कही है।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जदयू भी NDA सरकार का हिस्सा है । केंद्र सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है, ऐसे में गठबंधन के साथियों को भी उचित सम्मान मिलना चाहिए। जदयू NDA सरकार का अहम हिस्सा है तो मंत्रिमंडल विस्तार में जदयू को तरजीह मिलना चाहिए। आरसीपी सिंह के इस बयान से एक बार फिर बिहार की राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गयी है।

गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है ऐसे समय मे जदयू अध्यक्ष का बयान काफी अहम माना जा रहा है। वर्तमान में जदयू के 16 सांसद हैं । पिछली बार भी जदयू के मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात कही जा रही थी लेकिन बाद में ऐसा हो नहीं सका।

कितना अहम है आरसीपी सिंह का बयान ??

दरअसल पिछले कुछ समय से NDA  गठबंधन में दरार की अटकलें राजनीतिक गलियारों में काफी सुर्खियों में रही है। गठबंधन के नेता समय – समय पर  एक – दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। जिससे ऐसी अटकलों को काफी हवा मिली है। अब ऐसे वक्त में जदयू नेता का बयान को काफी अहम माना जा रहा है। यह बयान भाजपा पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है या फिर कुछ और, यह तो खैर समय हीं बताएगा । लेकिन इस बयान ने बिहार की राजनीति को थोड़ी हवा जरूर दी है।

 गौरतलब है कि शुक्रवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने राजद नेता तेजस्वी के मुलाकात की थी।जीतनराम मांझी अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों बटोरते रहे हैं। अब सवाल यह है कि आने वाले वक्त में बिहार की राजनीतिक करवट किस ओर बैठती है , यह तो समय के गर्भ में है।

Manish Kumar

Leave a Comment