जमुई को मिलेगा 498 करोड़ लागत वाला मेडिकल कालेज का तोहफा, इस दिन सीएम करेंगे शिलान्यास

14 दिसंबर का दिन जमुई के लिए बेहद खास साबित होनेवाला है। 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री खुद चिर प्रतिक्षित मेडिकल कालेज की आधारशिला रखेंगे। पिछले साढ़े तीन सालो से जमुई के लोग इस दिन का इंतजार कर रहे हैं। सीएम नीतीश पटना से मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास का रिमोट दबाएंगे और जमुई में निर्माण स्थल पर सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह तथा जिले के अन्य प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहेंगे। मन्त्री सुमित कुमार सिंह द्वारा शिलान्यास की तिथि निश्चित होने का ऐलान किया गया है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि इस तिथि को 11:30 बजे मुख्यमंत्री खुद मेडिकल कालेज का शिलान्यास करनेवाले हैं।

498 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

जमुई जिले में स्थित बेला नामक इलाके मे मेडिकल कालेज का निर्माण किया जाएगा। इसका अनुमानित खर्च 498 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। गुजरात की कुणाल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी को इसके निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि बीएमएसआईसीएल की देखरेख में यह निर्माण कार्य किया जाएगा।

गौरतलब है कि पूर्व में तीन जिलों पर एक मेडिकल कालेज बनाने की बात सरकार द्वारा कही गई थी। जिसके बाद मुंगेर, बांका और जमुई जिले को मिलाकर जमुई का चयन किया गया। इसके लिए ज़मीन चिन्हित करने का काम तत्कालीन जिला पदाधिकारी को दिया गया था। कई स्थानों को परखने के बाद खैरा प्रखंड के बेला मौजा में 20 एकड़ भूखंड को मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए निर्धारित किया गया।

यद्दपि जमुई मे अन्य स्थानो पर भी 40 एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन मौजूद है। इस वजह से इस मुद्दे पर यहां सियासत भी हुई और मामला अदालत तक जा पहुंचा। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट की तरफ से शीघ्र ही मेडिकल कालेज के निर्माण का निर्देश दिया।गया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई और निविदा का कार्य पूरा हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शिलान्यास के लेकर सहमति दी है।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  बिहार : इस दिन से खुल रहा नवादा का ककोलत जलप्रपात, गर्मी में लीजिये कूल-कूल ककोलत झरना का मज़ा

मुख्य बिन्दु- एक नजर मे

  • मेडिकल कालेज की आधारशिला रखेंगे सीएम नीतीश
  •  498 करोड़ रूपये की आएगी लागत
  • -गुजरात की कंपनी कुणाल कंस्ट्रक्शन को निर्माण की जिम्मेदारी सौपी गई।
  • रिमोट से मुख्य्मन्त्री दबायेंगे शिलान्यास का बटन
  • इस दौरान मौजूद रहेंगे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री
  • निर्माण स्थल को लेकर हुई थी सियासत
  •  कोर्ट में भी लंबा खींचा था मामला
  • 2018 में मिली थी जमुई में मेडिकल कालेज निर्माण की मंजूरी
Share on