आरा, बक्‍सर होते हुए पटना से दिल्‍ली जाना होगा आसान, फोरलेन प्रोजेक्‍ट का एक भाग मार्च तक हो जाएगा पूरा

बक्‍सर-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर बक्सर से कोइलवर के बीच फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य 2022 के मार्च तक पूरा हो जाएगा। बता दे कि इस निर्माण कार्य को इसी साल पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन साल पूरा होना था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण निर्माण कार्य में विलम्ब हुआ।

बता दे कि बक्सर से कोईलवर पुल के बीच लगभग 92 किलोमीटर की दूरी में अब लगभग 11 किलोमीटर ही सड़क की ढलाई का काम बाकी है। कुछ जगहों पर पुलिया का निर्माण किया जाना है। अतः निर्माण कार्य को पूरा करने की अवधि बढाकर मार्च तक कर दी गई है। निर्धारित समय तक काम पूरा करने के लिए रात में भी कहीं-कहीं काम किया जा रहा है। बक्सर से कोईलवर तक सड़क निर्माण की एजेंसी पीएनसी कम्पनी है।

बक्सर से कोइलवर तक सड़क निर्माण की लागत 15 सौ सात करोड़ है। रास्ते में पडऩे वाले पुल-पुलिया और गंगा नदी में बक्सर से बलिया के बीच पुल का निर्माण सिंगला कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। यहाँ गंगा नदी में पुल बनाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। सड़क निर्माण कम्पनी ने बताया कि जिस जमीन पर सड़क निर्माण का कार्य अभी बाकी है, वहाँ मिट्टी भराई का कार्य भी करना है।

फिलहाल उस जमीन पर धान की फसल लगी हुई है। फसल के कटाई होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। गंगा नदी में बनाए जा रहे पुल निर्माण के बारे में कम्पनी का कहना है कि यह अगले साल के जून महीने तक पूरा हो जाएगा। यह निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आरा और बक्सर को फोरलेन के रास्ते लखनऊ-गाजीपुर एक्सप्रेस-वे तक की कनेक्टिविटी मिल जाएगी और अयोध्या, लखनऊ, आगरा और दिल्ली जाना आसान हो जाएगा।

सड़क के बीच में ग्रीन एरिया

यह फोरलेन पटना-बक्सर फोरलेन परियोजना का हिस्सा है। पटना में बिहटा तक भूमि अधिग्रहण में आ रही रुकावट के कारण अब वहां नए सिरे से बिहटा के बाद एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी गई है । जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। तबतक बक्सर से कोइलवर तक बेहद खूबसूरत सड़क पर लोग परिवहन कर सकेंगे। सड़क के बीच में दो डिवाइडर भी बनाया जा रहा है, जिसके बीच में ग्रीन एरिया होगा और खूबसूरत पौधे से हरियाली का अहसास होगा।

बक्सर से कोईलवर के बीच होगा दो टोल प्लाजा

बक्सर से कोईलवर तक की दूरी तय करने में दो टोल प्लाजा बनाए जाएंगे। यहां से गुजरने पर वालों को टोल शुल्क देना होगा। शुल्क की राशि अभी निर्धारित् नहीं की गई है। लेकिन इतना तय है कि टोल-प्लाजा फास्टैग तकनीक से लैस होगा। एक टोल प्लाजा बक्सर में दलसागर के पास और दूसरा कोईलवर से आरा के बीच बनाया जाएगा। परियोजना प्रबंधक एम चीनी कृष्णा ने बताया कि अब महज 11 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण का काम बाकी है। यह भी मार्च 2022 तक का पूरा हो जाएगा।

Manish Kumar