ये हैं रामायण की असली त्रिजटा, शूटिंग पर दी थी बेटी को जन्म, बोली रामायण में काम की वजह से बनी माँ

वैसे तो अबतक टेलेविज़न पर कितने ही सीरियल “रामायण” पर बन चुके है। मगर जो लोकप्रियता रामानंद सागर की रामायण को मिली उसे शायद ही कोई भूल पायेगा। साल 1986 से लेकर साल 1988 तक टेलिविज़न में प्रसारित होने वाली इस धारावाहिक ने घर-घर में अपनी एक खास जगह बनाई है। तभी तो लोग आज भी इस शो के हर एक किरदार को बखूबी जानते और पहचानते हैं। यही नही इस शो की लोकप्रियता इतनी थी कि दर्शक इस शो से जुड़े हर एक कलाकार को उनके असली नाम से नही बल्कि उनके किरदारों के नाम से ही जानते थे।

आयुष्मान खुर्राना की सांस नहीं बल्कि ये हैं रामायण की असली त्रिजटा, शूटिंग के दौरान दिया था बेटी को जन्म

वैसे तो आये दिन इस शो से जुड़े किरदारों को लेकर कोई ना कोई खबर आती ही रहती हैं लेकिन हाल ही में इस शो की एक किरदार त्रिजटा को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आईं थीं कि जिसे सुनकर सब हैरान रह गए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों का कहना था कि इस शो में जिसने त्रिजटा का किरदार निभाया था, वह आय़ुष्मान खुराना की सास थी। हालांकि, बाद में हकीकत कुछ और निकली।

विभूति परेश चंद्र ने निभाया था त्रिजटा का किरदार :-

आयुष्मान खुर्राना की सांस नहीं बल्कि ये हैं रामायण की असली त्रिजटा, शूटिंग के दौरान दिया था बेटी को जन्म

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि गुजरात के सूरत में रहने वाली विभूति परेश चंद्र दवे ने शो में त्रिजटा का किरदार निभाया था। हालांकि अब वह इस दुनिया में नही हैं। साल 2006 में 13 अगस्त को हार्ट अटैक के कारण उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

बोलने के सरल अंदाज़ को देखते हुए रामानंद सागर ने किया था फाइनल :-

आयुष्मान खुर्राना की सांस नहीं बल्कि ये हैं रामायण की असली त्रिजटा, शूटिंग के दौरान दिया था बेटी को जन्म

खबरों की माने तो इस शो में विभूति को त्रिजटा का किरदार उस दौरान मिला था जब वह अपने गरबा गैंग के साथ उमरगांव गई हुई थी। विभूति के पति परेश चन्द्र ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जिस वक्त विभूति उमरगांव गई हुई थी, उसी दौरान रामानंद सागर अपने धारावाहिक रामायण की शूटिंग वहां कर रहे थे। तभी रामानंद सागर ने विभूति के बोलने के सरल अंदाज़ को सुना और त्रिजटा के किरदार के लिए ऑडिशन लेकर उन्हें फाइनल कर दिया। आपको बतादें कि विभूति बेहद पढ़ी लिखी थी और ज्योतिष विद्या में भी काफी निपुर्ण थी।

whatsapp channel

google news

 

एक्ट्रेस नहीं बल्कि साधारण महिला थी विभूति :-

आयुष्मान खुर्राना की सांस नहीं बल्कि ये हैं रामायण की असली त्रिजटा, शूटिंग के दौरान दिया था बेटी को जन्म

कहा जाता है कि क्योंकि त्रिजटा के किरदार के लिए काले रंग के इंसान की जरूरत थी। इसलिए मेकअप के इस्तेमाल से विभूति के गोरे रंग को छुपाकर उन्हें काला लुक दिया जाता था। शो में सीताजी का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने विभूति के बारे में बात करते हुए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह सेट पर विभूति से ज्यादा बात नही करती थीं। लेकिन इतना मालूम था कि वह सूरत से आती थी और एक साधारण महिला थी।

रामायण में काम करने के कारण हुई बेटी पैदा :-

आयुष्मान खुर्राना की सांस नहीं बल्कि ये हैं रामायण की असली त्रिजटा, शूटिंग के दौरान दिया था बेटी को जन्म

दीपिका ने आगे अपने इंटरव्यू में बताया था कि विभूति का कोई बच्चा नही था लेकिन रामायण की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था। दीपिका ने आगे कहा कि विभूति का ऐसा मानना था कि क्योंकि वह रामायण में काम करती थी इसलिए उन्हें बेटी पैदा हुई और सेट पर भी सब इस बात की चर्चा करते थे।

वैसे आपको बतादें कि त्रिजटा एक राक्षसी थी जिन्होंने सीता जी का ध्यान उस वक़्त रखा था जब रावण ने उनका हरण कर उन्हें अशोक वाटिका में रखा था। कहते हैं कि त्रिजटा भले ही एक राक्षसी हो मगर उनके अंदर ममता कूट कूट कर भारी थी तभी तो उन्होंने सीताजी से ना सिर्फ उनका दुख बांटा था बल्कि उन्हें सांत्वना भी दी थी।

Share on