Friday, June 9, 2023

ईशा अंबानी के डॉल बैग ने Met Gala में मचाया तहलका, इतने में खदीद सकते हैं घर

Isha Ambani Luxury Life Style: Met Gala 2023 की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के लुक और उनकी तस्वीरों ने खींचा है। ईशा अंबानी मेट गाला 2023 के इवेंट में बेहद स्टनिंग अवतार में नजर आई। ईशा अंबानी ने ऑल ओवर ब्लैक स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहना था, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थी। Met Gala में अपने ग्लैमरस लुक से ईशा अंबानी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

Met Gala 2023 में स्टाइलिश अवतार में नजर आई ईशा अंबानी

ईशा अंबानी ने Met Gala के इवेंट में ब्लैक स्टनिंग आउटफिट पहना था। उनके ब्लैक सैटिन गाउन पर सिल्वर क्रिस्टल और मोतियों का वर्क हुआ था। Met Gala इवेंट की ईशा अंबानी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में ईशा अंबानी किसी डॉल से कम नहीं लग रही। बता दे ईशा के इस खूबसूरत आउटफिट को नेपाली अमेरिकन डिज़ाइनर Prabal Gurung ने डिजाइन किया है।

whatsapp-group

मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए चौकस स्टाइल नेक पीस भी पहना है। जो उनके इस  लुक के साथ काफी मैच कर रहा है। ईशा अंबानी के इस ऑल ऑवर लुक में सबसे ज्यादा ध्यान उनके डॉल बैग ने खींचा है, जो न सिर्फ उनके ब्लैक आउटफिट के साथ मैच हो रहा है बल्कि इसकी कीमत में आप एक घर खरीद सकते हैं।

google news

कितनी है ईशा अंबानी के डॉल बैग की कीमत

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईशा अंबानी के इस डॉल बैग की कीमत 24 लाख रुपए है। बता दे यह एक लिमिटेड एडिशन बैग है। इस बैग के साइज को देखते हुए लोग इसकी कीमत को सुनकर हैरान हो रहे हैं, लेकिन बता दें कि यह एक फॉरेन डिजाइन लिमिटेड एडिशन बैग है। खास बात यह है कि यह ईशा अंबानी के Met Gala लुक के साथ कंप्लीट फिट बैठ रहा है।

बात ईशा अंबानी के मेकअप की करें तो बता दें कि इस दौरान उन्होंने ब्राउन ग्लौसी लिपस्टिक, ब्लशर, हाइलाइटर के साथ अपने मेकअप लुक को कंप्लीट किया है। वहीं आई लाइनर और मश्कारा से उनकी आंखें और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रही है। ईशा अंबानी ने अपने Met Gala लुक से इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अदाकारा को पीछे छोड़ दिया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles