Isha Ambani House Gulita: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की एकलौती लाडली बेटी ईशा अंबानी ने साल 2018 में पीरामल ग्रुप के अजय और स्वाति के बेटे आनंद पीरामल से शादी (Isha Ambani And Anand Piramal Marriage) की थी। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन (Reliance Chairman Mukesh Ambani) है। अंबानी परिवार का बंगला एंटीलिया (Antilia) दुनिया भर में अपनी खूबसूरती और अपनी लैविश इंटरनल एक्सेसरीज के लिए जाना जाता है, लेकिन बता दें कि उनकी बेटी ईशा का घर गुलिता ‘Gulita’ भी खूबसूरती के मामले में ‘एंटीलिया’ से कम नहीं है।
सास-ससुर ने तोहफे में दिया था Gulita बंगला
ईशा अंबानी को यह घर उनके सास-ससुर ने शादी के बाद तोहफे में दिया था। ईशा का आलीशान Gulita बंगला मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित है। इस बंगले में ईशा अंबानी शादी के बाद शिफ्ट हुई थी और तब से वह इसी घर में रह रही है। खूबसूरती के मामले में यह घर ईशा अंबानी के मायके यानी एंटीलिया से कम नहीं है। इसके अलावा समुद्र के किनारे की इसकी खूबसूरती किसी का भी मन मोह सकती है।
कैसा दिखता है ईशा अंबानी का बंगला ‘गुलीता’
साल 2018 में शादी के बाद आनंद पीरामल के माता-पिता अजय और स्वाति पीरामल ने अपने बेटे और बहू ईशा अंबानी को यह घर तोहफे में दिया था। ईशा अंबानी का यह घर समुद्र किनारे बना हुआ है। यहां से समुद्र का नजारा साफ नजर आता है। इस घर से नजर आने वाला अरेबियन-सी का नजारा किसी का भी मन हो सकता है।
बता दे ईशा अंबानी का यह बंगला तीन फ्लोर बेसमेंट और 5 फ्लोर ऊपर बना हुआ है, जिसमें दूसरे और तीसरे माले पर पार्किंग और सर्विसेज फैसिलिटी रखी गई है। गुलिता के पहले बेसमेंट में लोन, झरना और दुगनी ऊंचाई के मल्टीपर्पस कमरे हैं। इसके ग्राउंड फ्लोर में लॉबी बनाई गई है, जिसमें ट्रिपल हाइट के मल्टीपर्पस कमरों के साथ सर्कुलर स्टडीज है। इस घर की ऊपरी मंजिल में लिविंग रूम, मंदिर और डाइनिंग हॉल बना हुआ है।
क्या है ईशा अंबानी के बंगले Gulita की कीमत
ईशा अंबानी को सास-ससुर से तोहफे में मिला यह गुलिता बंगला खूबसूरती के मामले में एंटीलिया को भी जबरदस्त टक्कर देता है। बता दें यह घर करीबन 50 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। साल 2012 में पीरामल ग्रुप में इसे 5 मंजिला बनाया था। इस घर की कीमत 450 करोड़ रुपए है।
कौन है अं’बानी परिवार के समधी ‘पीरामल फैमली’
ईशा अंबानी की शादी पीरामल परिवार में हुई है। बता दें अंबानी परिवार के समधी पीरामल ग्रुप के मालिक है। पीरामल फैमिली फार्मा बिजनेस से जुड़ी हुई हैय़ इसके अलावा रियल स्टेट में भी पीरामल ग्रुप का काफी नाम है। ईशा अंबानी को जो घर फैमिली की ओर से शादी के बाद तोहफे में मिला था, इस घर पर उनसे पहले हिंदुस्तान के यूनीलीवर का मालिकाना हक था। मालूम हो कि साल 2012 में पीरामल कंपनी में इस प्रॉपर्टी को खरीदा था और इसके बाद उन्होंने इसे तोहफे में अपनी बहू को दिया था।
पीरामल कंपनी ने जब इस बंगले को खरीदा तो उसके बाद उन्होंने इसमें कई इंटीरियर बदलाव किए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लंदन बेस्ट इंजीनियर फर्म ने इस घर को दुबारा री-डिजाइन किया था। इसमें पाम ट्री स्ट्रक्चर भी बनाए गए हैं, जिनमें 3D मॉडलिंग टूल का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस बंगले में कांच का काम भी बेहद बारीकी और खूबसूरती से किया गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024