गर्मी का सीजन अपने चरम पर है। ऐसे में अगर आप इस महीने यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके बड़े काम की है। दरअसल सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने गर्मी में पैसेंजर की भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) चलाने का फैसला किया है। इस कड़ी में इन ट्रेनों की बुकिंग (Special Train Ticket Booking) भी शुरू कर दी गई है। यात्री इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग ऑनलाइन (Indian Railway Special Train Ticket Booking) करा सकते हैं। कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट (IRCTC Official Website) पर जाकर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।
रेलवे ने चलाई समर स्पेशल ट्रेन
गौरतलब है कि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों को भीड़ का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बढ़ती भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच एक समर स्पेशल 01043/01044 लोकमान्य तिलक समस्तीपुर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा दानपुर और पुणे के बीच भी एक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। बता दे 01039/01040 पुणे दानपुर पुणे स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी समर स्पेशल के मद्देनजर किया जाएगा।
किस-किस दिन चलेगी ये ट्रेन
बता दे यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10 अप्रैल से 9 जून के दौरान चलेगी। खास बात यह है कि यह ट्रेन सप्ताह में प्रत्येक रविवार और गुरुवार को चलेगी। वही दूसरे रूट यानी समस्तीपुर से यह 11 अप्रैल से 10 जून के बीच हफ्ते के सोमवार और शुक्रवार के दिन चलाई जाएगी।
क्या है स्पेशल ट्रेन के चलने का समय
बता दे गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12:15 पर खुलेगी, तो वहीं अगले दिन यह रात 9:15 मिनट समस्तीपुर पहुंचेगी। बात वापसी की करें तो बता दें गाड़ी संख्या 01043 समस्तीपुर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से रात 11:30 पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 7:40 पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
किन रुट पर जायेगी ये स्पेशल ट्रेन
बता दे यह समर स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी और कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024