मां वैष्णो देवी के दर्शन कराने रेलवे ने लाया सस्ती स्पेशल पैकेज, 5 दिन 4 रातों के टूर के लिए मात्र देने होने इतने रुपए

Indian railways vaishno devi package: अगर आप माता वैष्णों देवी के दर्शन करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। दरअसल भारतीय रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट आईआरसीटीसी आपके लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आई है। इस पैकेज की जानकारी आईआरसीटीसी में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी है, जिसमें बताया गया है कि यह पैकेज बेहद के फायदेमंद हैं। इस पैकेज का नाम Mata Vaishno Devi Ex Varanasi रखा गया है। इस पैकेज में क्या खास है और इस पैकेज में आपको क्या-क्या फायदे मिल रहे हैं? आइये हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

भारतीय रेलवे लेकर आया माता वैष्णवी स्पेशल टूर पैकेज (Indian railways vaishno devi package)

आईआरसीटीसी की ओर से साझा जानकारी में बताया गया है कि इस पैकेज में आपको ट्रेन के जरिए वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर से यात्रा में बोर्डिंग और डिबोर्डिंग की सुविधा मिलेगी। इसमें यात्रियों को थर्ड एसी के जरिए यात्रा करने का मौका मिलेगा। इसके साथ आपका सफर आरामदायक और सुविधाजनक रहेगा। बता दे इस पैकेज में आप प्रत्येक गुरुवार को हिस्सा ले सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं।

कितने की है माता वैष्णों स्पेशल पैकेज का टिकट

माता वैष्णवी टूर पैकेज Mata Vaishno Devi Ex Varanasi में यात्रियों को मील में ब्रेकफास्ट और डिनर की फैसिलिटी भी दी जाएगी। साथ ही यात्रियों के रुकने के लिए Jai Maa Inn जैसे होटल पहले से बुक किये जाएंगे। वहीं जम्मू कश्मीर पहुंचने के बाद आपको कटरा के होटल तक ले जाने के लिए सुविधा भी मिलेगी। अगर आप इस पैकेज को बुक करना चाहते हैं, तो एक व्यक्ति के लिए इस पैकेज की कीमत 15,320 रुपए रखी गई है। वहीं 2 लोगों को 9,810 का शुल्क देना होगा, जबकि तीन लोगों के भुगतान करने पर यह टिकट 8,850 रुपए प्रति व्यक्ति पड़ेगी।

ये भी पढ़ें- BookMyShow पर बुक करें ICC World Cup 2023 की टिकटें, जाने कब से सेल होगी भारत-पाक मैच की टिकट

भारतीय रेलवे के इस पैकेज में आपको 5 दिन 4 रातों का टूर पैकेज मिल रहा है। ऐसे में अगर आप इसमें बुकिंग करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं और मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकते हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।