सावन का महीना शुरू होते ही देश भर के तमाम हिस्सों में सोमवारी की पूजा के महत्व को देखते हुए रेलवे विभाग में श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (Shravani Mela Special Train) का परिचालन शुरू कर दिया है। रेलवे ने इस मामले में जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी (Danapur-Sahebganj Intercity) राजधानी पटना स्थित दानपुर स्टेशन से झारखंड के साहिबगंज तक चलाई जाएगी। बता दें रविवार यानी आज से यह ट्रेन पटरी पर दौड़ना शुरू हो गई है। ट्रेन दानापुर पटना जंक्शन, मोकामा, सुलतानगंज, भागलपुर से होते हुए साहिबगंज आएगी।
कहां से और कितने बजे खुलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (Shravani Mela Special Train Timings)
रेलवे की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 17 जुलाई से 14 अगस्त के बीच हर रविवार पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। ट्रेन नंबर 03236/03235 का परिचालन आज से ही शुरु हो गया है। ट्रेन नंबर 03236 दानापुर साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन आज यानी 17 जुलाई से शुरू कर दी गई है। यह आज दानापुर स्टेशन से सुबह 4:52 पर खुल गई है और आज दोपहर 1:20 पर साहिबगंज पहुंच जाएगी। बात वापसी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की करें तो बता दें ट्रेन नंबर 03235 साहिबगंज से दोपहर 2:30 पर खुलेगी और रात 11:45 पर दानापुर पहुंचेगी।
किन-किन स्टेशनों से गुजरेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (Shravani Mela Special Train Route)
दानापुर साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन एक दर्जन से ज्यादा रूटों पर स्टॉपेज लेकर चलेगी। यह ट्रेन पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, पटना साहिब, फतुहा, खसरूपुर, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बरडीहा, डूंगरी, मनकठ्टा, लखीसराय, किऊल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर, सुल्तानगंज, अकबर नगर, भागलपुर, घोंघा, एकचारी, कहलगांव, पीरपैंती स्टेशन पर रुकेगी। वहीं वापसी के दौरान भी दूसरी स्पेशल ट्रेन इसी रूट से होते हुए वापसी करेगी।