IRCTC के इस जबरदस्त फीचर से फटाफट बुक होगा तत्काल टिकट, घर बैठे खुद करे अपनी बुकिंग

इस गर्मी की छुट्टियों में अगर आप भी अपने घर वापसी का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपको इस दौरान टिकट मिलने में मुश्किल हो रही है तो आप तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) करने के लिए यह तरीका आजमा सकते हैं। बता दे तत्काल टिकट को 24 घंटे पहले बुक किया जाता है, लेकिन जिन रूट से सबसे ज्यादा यात्री जाते हैं उन रूट पर तत्काल टिकट बुकिंग (How To Book Tatkal Ticket) में भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अक्सर लोग तत्काल टिकट बुकिंग के लिए एजेंट के चक्कर लगाते हैं, लेकिन अब हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप घर बैठे अपनी टिकट्स बुक कर सकते हैं।

IRCTC Latest Update

कैसे करें तत्काल टिकट बुकिंग

दरअसल बिना एजेंट के चक्कर लगाए आप अगर कुछ टिप्स को फॉलो करेंगे तो आप अपनी तत्काल टिकट खुद बुक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी एप (IRCTC App) और मास्टर लिस्ट फीचर (Master List Feature) का यूज करना होगा। बता दे आईआरसीटीसी ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

IRCTC Latest Update

इन ऐप के डाउनलोड होने के बाद आप आईआरसीटीसी पर अपनी आईडी बनाए और इसमें लॉगिन करें। इसके बाद आपको इसमें मास्टर लिस्ट फीचर्स का यूज करना होगा। इस फीचर के जरिए यात्री की डिटेल्स इसमें पहले से भरकर रख सकते हैं, ताकि जब आपको टिकट बुकिंग करने के समय डिटेल डालनी हो तो आपके पास पहले से यह सब डिटेल फॉर्म में भर गई हो।

समय का खास तौर पर रखें ख्याल

दरअसल तत्काल टिकट में टाइमिंग का सबसे ज्यादा खेल होता है। यही वजह है कि आप मास्टर लिस्ट फीचर का उपयोग करके कंफर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए टिकट बुकिंग के चांसेस बढ़ जाते हैं। मास्टर लिस्ट फीचर को ऐड करने के लिए आपको आईआरसीटीसी ऐप ओपन करके इसमें पहले से लॉग इन करना होगा।

IRCTC Latest Update

इसके बाद आपको इसमें दिए गए ऑप्शन माय मास्टर लिस्ट के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा, जिसके बाद आपको यात्री की सभी डिटेल को उसमें भरना होगा। इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि एसी में तत्काल टिकट 10:00 बजे से शुरू होती है, जबकि स्लीपर में तत्काल टिकट बुकिंग 11:00 बजे से शुरू होती है।

Kavita Tiwari