सहरसा से सुपौल का सफर मिनटों में होगा पूरा, बढ़ाई गई ट्रेन की स्पीड, हजारों यात्रियों को मिलेगी सुविधा

सहरसा से सुपौल (Train Service Saharsa To Supaul) जाने वाले रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब सहरसा से सुपौल का सफर मिनटों में पूरा हो जाएगा। पहले के मुकाबले अब ट्रेन आधा समय में ही दूरी तय कर लेगी। ट्रेन की गति बढ़ने से सबसे ज्यादा फायदा रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों को होगा। पैसेंजर ट्रेन के मुकाबले एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) बेहद कम समय में ही दूरी तय करते हुए स्टेशन पर पहुंच जाएगी।

Train on Saharsa To Supaul Route

वर्तमान में ट्रेन 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सहरसा से गढ़ बरुआरी और और उससे आगे सुपौल तक इसकी स्पीड 75 किमी प्रति घंटे की रहती है। इसे गति में सहरसा से सुपौल सवारी गाड़ी को पहुंचने में 1 घंटा 10 मिनट लगता है। रेलवे का कहना है कि इसकी स्पीड 100 हो जाने के बाद केवल 30 से 35 मिनट में पैसेंजर ट्रेन सहरसा से सुपौल पहुंच जाएगी। इतना ही समय पैसेंजर ट्रेन को सुपौल से सहरसा आने में लगेगा।

Train on Saharsa To Supaul Route

बताते चलें कि बीते शुक्रवार को सुपौल से सहरसा तक स्पीड ट्रायल किया गया जो कि सफल रहा। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सहरसा-सुपौल रेल खंड पर ट्रेन की गति बढ़ाने को लेकर कवायद तेज है। स्पीड ट्रायल में ट्रेन की गति 110 Kph की थी। ट्रेन ने 18 मिनट में 28 किलोमीटर की दूरी तय कर ली। ट्रायल में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सुनील कुमार, लोको इंस्पेक्टर जेके सिंह व अन्य अभियंता मौजूद थे।

Train on Saharsa To Supaul Route

दूसरी ओर, सहरसा-राघोपुर रेल रूट तक लूप लाइन में ट्रेनों की स्पीड दोगुनी कर दी गई है। 15 केपीएच की गति से चलने वाली ट्रेन की रफ्तार 30 हो गई है। स्पीड बढ़ने का फायदा यात्रियों को मिलेगा। रेलवे कह रही है कि 15 से 20 मिनट का समय प्रत्येक ट्रेन के परिचालन पर बचेगा‌।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।