IRCTC Update: आम आदमी के लिए मंहगा हुआ रेल का सफर, जानें किस श्रेणी के लिए कितने बढ़ा चार्ज

भारतीय रेलवे (Indian Railway) का सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे(Indian Railways) ने एक बड़ा फैसला करते हुए आम आदमी के लिए एक बार फिर रेलवे का सफर महंगा कर दिया है। दरअसल रेल यात्रियों (Rail Passengers) से रेल स्टेशनों के विकास और पुनर्विकास की तर्ज पर टिकट चार्ज वसूला जाएगा। बता दें यह शुल्क स्टेशन डेवलपमेंट फीस (Station Development Fee) के तौर पर आम आदमियों से वसूला जाएगा, जिसके मद्देनजर यात्रियों से उनकी यात्रा श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग राशि का भूगतान करना होगा। ऐसे में आइए हम बताते हैं कि किस श्रेणी पर लगेगा कितने का चार्ज?

IRCTC Update:

भारतीय रेलवे के मुताबिक सभी अलग-अलग श्रेणी के लोगों से स्टेशन डेवलपमेंट फीस अलग-अलग चार्ज के तौर पर वसूली जाएगी। अलग-अलग तरह की कैटगरी के लिए रेलवे का सफर 10 से 50 रूपये तक महंगा किया जाएगा। इस चार्ज को लेकर रेलवे ने कई तरह के नियम भी बनाए है, जिन्हें साझा करते हुए रेलवे बोर्ड के निदेशक विपुल सिंघल ने एक आधिकारिक पत्र में सभी की जानकारी देते हुए उनकी बढ़ी हुई राशि के बारे में बताएं।

whatsapp channel

google news

 

रेलवे के इस फैसले के बाद विकास और पुनर्विकास वाले स्टेशनों के लिए कुल कितना एसटीएफ या निशुल्क स्टेशन डेवलपमेंट फीस वसूली जाएगी, आइए हम आपको इसका ब्योरा देते हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस बढ़ी हुई राशि के आधार पर अब अलग-अलग श्रेणी के लोगों को 10 से 50 रूपये तक का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। जहां एक ओर भारतीय रेलवे के फैसले से रेलवे डेवलपमेंट के नाम पर मुनाफा कमायेगा, वही आम आदमी पर बढ़ती महंगाई के साथ एक बार फिर गाज गिरेगी।

Share on
Also Read:  5 Star AC bill : दिनभर फाइव स्टार रेटिंग AC चलाने पर कितना यूनिट बिजली होता है खर्च ? जान लीजिये