खुशखबरी! अब जनरल टिकट लेकर कर सकेंगे सफर, रिजर्वेशन टिकट की अनिवार्यता को रेलवे ने किया खत्म

वैश्विक महामारी कोरोना के समय भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों की कई तरह की सुविधाओं पर प्रतिबंध लगा दी थी। वहीं अब हालात सामान्य होने के बाद रेलवे धीरे-धीरे पाबंदियों को हटा रहा है। इसी कड़ी में एक और फैसला रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर लिया है। अब एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के जनरल डिब्बों में आरक्षित टिकट लेकर सफर करने की अनिवार्यता को खत्म (Travel With General Category) कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे प्रबंधन (East Central Railway Management) का इस फैसले को लेकर कहना है कि अब कोविड से पूर्व की तरह कोई भी पैसेंजर से बिना आरक्षित टिकट (Reserved Ticket) के एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की जनरल बोगियों में जनरल टिकट (General Ticket) लेकर सफर (Travel With General Ticket Rule) कर सकता है।

अब रिजर्वेशन की जरूरत नहीं

रेलवे के इस अहम फैसले से जनरल कोचों में सफर करने वाले लाखों साधारण एवं गरीब तबके के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। पूर्व मध्य रेलवे ने इस फैसले के संदर्भ में सभी मंडल मुख्यालयों को नोटिस भी भेज दिया है। इसके अलावे रेलवे जिन सवारी ट्रेनों को स्पेशल बनाकर परिचालन करवा रहा था, अब नियमित रूप से उन्हें भी सवारी गाड़ियों के रूप में चलाया जाएगा।

आरक्षण टिकट की अनिवार्यता खत्म

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो रेल विभाग के इस फैसले का सीधा लाभ साधारण यात्रियों को मिलेगा। हर तरह की सवारी ट्रेनों में यात्री अब जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि रेल प्रबंधन ने किसी भी एक्सप्रेस और मेल ट्रेन की जनरल डिब्बों में सफर करने के लिए आरक्षण टिकट की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। अब कोई भी पैसेंजर्स इन ट्रेनों के जनरल डिब्बों में पहले की तरह ही एक्सप्रेस और मेल ट्रेन का जनरल टिकट लेकर सफर कर सकते हैं।

साथ ही उन्होंने आगे कहा- रेलवे ने इंटरसिटी और शताब्दी जैसी ट्रेनों को वंदे भारत ट्रेन से रिप्लेस करने का फैसला लिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बहुत जल्द देश में 75 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। उन्होंने कहा कि चेन्नई के रेल कारखाने में इसका निर्माण चल रहा है।