Sunday, June 4, 2023

Ipl 2023 bhojpuri commentary: भोजपुरी कॉमेंट्री पर IPL में मचा बवाल, कॉमेंटेटर रवि किशन बोले- कुछ लोग होते ही हैं निगेटिव

IPL 2023 Bhojpuri Commentator: हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल मैच की दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोल रही है। इस बार के आईपीएल में भोजपुरी भाषा का जो नया तड़का लगा है, उसने लोगों के बीच मनोरंजन के लेवल को और भी ज्यादा ऊंचा उठा दिया है। बता दे इस बार आईपीएल मैच में बतौर भोजपुरी कॉमेंटेटर इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि किशन कॉमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वह अपनी आईपीएल भोजपुरी कॉमेंट्री के कई वीडियो भी साझा कर रहे हैं। इन सभी वीडियो पर फैंस काफी मजेदार अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान कई लोग नेगेटिव कमेंट भी कर रहे हैं।

आईपीएल में छाया भोजपुरी कॉमेंट्री का जलवा

भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने आईपीएल में लगे इस भोजपुरी तड़के को लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी भावनाएं व्यक्त की। इस दौरान रवि किशन ने कहा- भोजपुरी मेरी पहचान है। भोजपुरी एक लिटरेचर है, लेकिन एक तबका उन्हें कुछ गानों और फिल्मों की वजह से हीन दृष्टि से देखता है। ऐसे में मेरी यही कोशिश है कि मैं लोगों के इस नजरिए को बदल सकूं। ऐसे में जब आईपीएल का ऑफर मिला तो मुझे लगा कि यह एक अच्छा मौका हो सकता है, जहां मैं अपनी मातृभाषा को इंटरनेशनल और नेशनल लेवल पर पहुंचा कर सम्मान दिला सकता हूं।

उन्होंने कहा- मैंने आईपीएल के इस मौके का पूरा फायदा उठाया। मुझे किसी ने कहा भोजपुरी कॉमेंट्री के बाद आईपीएल मैच की 20% व्यूअरशिप बढ़ी है। वही बहुत से लोगों ने कहा- जो मैच नहीं देखते थे, वह भी अब मैच देख रहे हैं। नॉन भोजपुरिया लोग भी मैच का लुत्फ उठा रहे हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि आईपीएल में भोजपुरी भाषा की एंट्री सुपर हिट हो रही है।

whatsapp-group

IPL 2023 Bhojpuri Commentator

google news

दिल खोलकर लोग कर रहे IPL में भोजपुरी का स्वागत

वही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मींस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए रवि किशन ने कहा- मैंने देखा कि कुछ लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं। मुझे तो कॉल्स व मैसेज लगातार आ रहे हैं। दरअसल मैच के दौरान मैंने गेंद आ गईल गोरखपुर पार… फिर मैंने कहा था गोरखपुर के गेंद निकल कर खुर्शीवाद…गाजीपुर जैसे जिलों के नाम को लेकर कॉमेंट्री की थी। बस यही सब सुनकर लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं और कह रहे है- हमरों जिला के तनी ऊपर से उड़ा देई… टीवी पर अब लोग इसलिए बैठे हैं, ताकि उन्हें अपने जिले का नाम सुनाई दें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanzie Creation (@tanzie_creation)

इसमें मैंने देहात की बातें भी की है। महादेव का जिक्र किया है। लिट्टी-चोखा तक मिला है… यहां तक कि भोजपुरी में एक-दो गाने भी मैंने कॉमेंट्री में गाए हैं। लोगों को लगने लगा है कि उनके घर के ही किसी मैदान में मैच हो रहा है। लोगों की मैथ से रिलेटिविटी बड़ी है। अपनेपन की फीलिंग की वजह से उनका प्यार सोशल मीडिया पर झलक रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanzie Creation (@tanzie_creation)

भोजपुरी कॉमेंट्री पर नेगेटिव कमेंट करने वालों की सोच ही नेगेटिव है- रवि किशन

लोगों के नेगेटिव कमेंट को लेकर रवि किशन ने कहा- कईयों ने भोजपुरी भाषा वाली केमिस्ट्री को फूहड़ बताया है, लेकिन मैंने यह देखा है कि बहुत ज्यादा लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में मैं लोगों के पॉजिटिव रिएक्शन को देखता हूं, नेगेटिविटी को मैं नजर अंदाज करता हूं… मैंने कभी नेगेटिविटी को बढ़ावा नहीं दिया और ऐसे लोगों को मैं पढ़ता-सुनता भी नहीं हूं… कुछ लोग होते ही नेगेटिव है। ऐसे लोगों को सूरज क्यों उगता है… इस बात से भी पीड़ा होती है। अब ऐसे दो-चार लोगों के बारे में एक कुछ नहीं कहा जा सकता।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,797FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles