गजब हो चचा! बिना पढ़ाई बिना ट्रेनिंग बनाई ऐसी धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, इसके आगे Hero और Honda को भूले लोग!

Electric Ring Bike : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर हर दिन कई मजेदार वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे में हाल-फिलहाल सोशल मीडिया पर एक मजेदार इनोवेटिव वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इन्वेंशन करने की कोई उम्र नहीं होती। इंसान चाहे तो रिटायरमेंट की उम्र में भी चौका देने वाले कारनामे दिखाने का हुनर रखता है। कुछ ऐसा ही चौका देने वाला हुनर दिखाते हुए एक अंकल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 62 साल के इन अंकल ने बिना पढ़ाई, बिना किसी ट्रेनिंग के एक ऐसी इनोवेटिव इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाई है, जिसकी खूबसूरती-जिसका लुक लोगों का दिल जीत रहा है।

62 साल के नटूभाई ने बनाई इलेक्ट्रिक रिंग बाइक (Electric Ring Bike)

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को वियानी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में जो शख्स नजर आ रहा है, उसका नाम नटूभाई है। 62 साल के नटूभाई सिर्फ सातवीं पास है, इसके बावजूद जो उन्होंने कारनामा कर दिखाया है उसने बड़े-बड़े इंजीनियर को चौंका दिया है। उनके इस कारनामे का नतीजा एक बड़े व्हील वाली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे उन्होंने खुद तैयार किया है।

कौन है इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाले नटूभाई?

सोशल मीडिया पर 62 साल की उम्र के एक शख्स द्वारा बनाई गई मोटरसाइकिल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाइक पर सवार नजर आ रहे अंकल सूरत के मजूरा इलाके के रहने वाले हैं। इनका नाम नटूभाई है, जिन्होंने बिना किसी पढ़ाई या ट्रोनिंग के 42 साल पहले रिपेयरिंग का काम शुरू किया था। इस काम को करते-करते ही उन्होंने एक ऐसी अनोखी रिंग बाइक तैयार की है, जिसकी चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से हो रही है।

ये भी पढ़ें- OLA और Ather के साम्राज्य को धाराशाही करने आ रहा बाहुबली TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर, इसी महीने होगा लॉन्च

उनकी इस यूनिक रिंग वाली बाइक के डिजाइन ने लोगों को काफी हैरान किया है। 62 साल के नटूभाई 42 साल से कार रिपेयरिंग का काम कर रहे हैं। इस बाइक का वीडियो वायरल होने के बाद आज सोशल मीडिया पर हर जगह नटूभाई के ही चर्चे हैं। वीडियो को अब तक करीब 1 लाख लोग देख चुके हैं, तो वहीं इस पर कमेंट करने वालों की संख्या भी हजारों में है। इस दौरान कई लोगों ने नटूभाई के काम की तारीफ की है तो वहीं कई लोगों ने इस बाइक के दाम भी पूछे हैं।

Kavita Tiwari