‘बचपन का प्यार’ वाले ‘सहदेव’ एक्टिंग मे करेगें डेब्यू, निभाएंगे इस मुख्यमंत्री के बचपन का किरदार

बचपन का प्यार (Bachpan Ka Pyar) फेम इंटरनेट सेंसेशन बने वायरल बॉय सहदेव दिर्दो (Sehdev Dirdo) जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू करने वाले हैं। अपने म्यूजिक डेब्यू के बाद 14 साल के सहदेव जल्द ही छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को उन्होंने पहले ही साइन कर लिया है। फिल्म में सहदेव पूर्व सीएम अजीत जोगी (Sahdev Dirdo As Ajit Jogi) के बचपन का किरदार निभाते नजर आएंगे। सदैव के बॉलीवुड डेब्यु की खबर ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। उनके फैंस उन्हें अभिनय करता देखने के लिए काफी उत्साहित है।

सहदेव दिर्दो का बॉलीवुड डेब्यू

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बायोपिक छत्तीसगढ़ी और हिंदी दो भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में बचपन का किरदार सहदेव दिर्दो निभाएंगे। यह सहदेव का बॉलीवुड डेब्यु होगा। फिल्म की शूटिंग 25 जनवरी से शुरू की जाएगी।

whatsapp channel

google news

 

याद दिला दे पिछले महीने ही सहदेव दिर्दो का जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें रायपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। 15 दिनों तक चले इलाज के बाद फाइनली अब सहदेव ठीक हो गए हैं। मालूम हो कि इलाज के दौरान ही अजीत जोगी की फिल्म को सहदेव ने साइन किया था। फिल्म की टीम सहदेव से मिलने रायपुर गई थी।

अजीत जोगी की बायोपिक

यह फिल्म छत्तीसगढ़ के मशहूर डायरेक्टर देवेंद्र जांगड़े बनाने वाले हैं। देवेंद्र ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि सहदेव को एक्टिंग सिखाई जा रही है। सहदेव जल्द ही अजीत जोगी के बचपन के किरदार निभाते हुए उनकी फिल्म में नजर आएंगे।

वायरल बॉय से हीरो का सफर

याद दिला दे सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo Viral Video) का बचपन का प्यार वीडियो सोशल मीडिया (BACHPAN KA PYAR VIRAL VIDEO) पर काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद सिंगर बादशाह ने उनके इस गाने को लॉन्च किया था। तब से सहदेव दिर्दो को इंटरनेट सेंसेशन या बचपन का प्यार वायरल बॉय (Viral Boy Sahdev Dirdo) के नाम से जाना जाता है।

Share on