देश के सभी हिस्सों में गर्मी का सीजन अपने चरम पर है। ऐसे में गर्मी से निजात के लिए घर और दफ्तर में चलते पूरे दिन चलने वाला एसी आपका बिजली का बिल (Long Electricity Bill) बिगाड़ रहा हैं। लंबे-लंबे बिजली के बिल जेब का बजट भी पूरे तरीके से हिला देते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताएंगे, जो आपके बढ़ते मीटर के बिल को कम करने में आपकी मदद करेगा। साथ ही आपके जेब के बिगड़ते बजट को भी संभालेगा।
इस डिवाइस को लगा आधा करे बिजली बिल
गौरतलब है कि पॉवर सेविंग डिवाइस (Power Saving Device) बनाने वाली कंपनी ने इस खास डिवाइस को लेकर यह दावा किया है कि इससे बिजली के बिल को कम करने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं कंपनी की ओर से यह भी दावा किया गया है कि इस डिवाइस को लगाने के बाद आपका करीबन 35% का बिल कम हो जाएगा। यह 15 किलोवाट की डिवाइस है। Shakti Enviropure कि यह डिवाइस आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं। बता दें कि आपको फ्लिपकार्ट पर ₹191 में मिलेगी।
आज इस डिवाइस पर एक खास ऑफर भी चल रहा है, जिसके तहत इस डिवाइस पर आपको ₹100 का गिफ्ट कार्ड भी मिलेगा और आप इस पावर डिवाइस को लगाकर अपने बिजली के बिल को भी कम कर सकते हैं। इस पावर डिवाइस की वजह से कभी झटके से लाइट चले जाने पर भी आपका सामान खराब नहीं होगा, हालांकि एक बात बता दें कि इसे लगाने के लिए बिजली के इंजीनियर से सलाह लेना भी बेहद जरूरी है।
इस डिवाइस को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन के चलने के बाद घर में आने वाले लंबे बिल के पीछे कई कारण होते हैं। कई बार घर में अर्थिंग नहीं होने के कारण भी ऐसा होता है। ऐसे में आप इस डिवाइस को लगाकर इसका काम चला सकते हैं। यह डिवाइस का मॉडल नंबर Shakti 2×2 SM है। इस डिवाइस को लगाने से आपका 35% बिल कम हो जाएगा। उदाहरण के तौर पर यदि आपका बिल ₹10000 आता है, तो इस डिवाइस को लगाने के बाद आपका बिल ₹6500 ही आएगा।