आज के दौर में लोग कितने क्रिएटिव हैं, इस बात का अंदाजा लगाना किसी साइंटिस्ट के लिए भी आसान नहीं है। लोगों की इस क्रिएटिविटी के सामने बड़े-बड़े साइंटिस्ट भी फीके नजर आते हैं। हाल फिलहाल सोशल मीडिया पर तीन युवकों की क्रिएटिविटी का एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह तीनों युवक अपनी क्रिएटिविटी के तिकड़म से मिट्टी और प्लास्टिक की मदद से करोड़ों रुपए की कार बनाते वीडियो में नजर आ रहे हैं। वीडियो में युवकों ने जिस बारीकी से इस कार को तैयार किया है, उसे देखकर हर कोई दंग है।
मिट्टी से बनी करोड़ों की Bugatti कार
इन तीनों युवकों की क्रिएटिविटी से तैयार हुई यह कार बेहद खूबसूरत और आकर्षक है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे इन तीन युवकों ने अपनी क्रिएटिविटी का शानदार नमूना पेश करते हुए दुनिया भर के बड़े-बड़े कलाकारों को भी हैरान कर दिया है। यह तीनों प्लास्टिक, मिट्टी और टीन के सहारे एक बेहद खूबसूरत और शानदार कार बनाते नजर आ रहे हैं। कार देखने में बिल्कुल Bugatti कार की तरह लग रही है। इसकी खूबसूरती हर किसी को हैरान कर रही है।
जुगाड़ का गजब नमूना
मिट्टी से बनी इस कार को देखने के बाद इसकी असली और नकली कार में फर्क करना बेहद मुश्किल है। इसकी बनावट हू-ब-हू असली कार की तरह ही नजर आ रही है। वीडियो की शुरुआत में युवक मिट्टी लेकर इस कार को बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। मिट्टी के अलावा इन युवकों ने प्लास्टिक और टीन का इस्तेमाल भी किया है। इसके बाद इन्होंने इस कार में जुगाड़ से इंजन भी फिट किया और फिर क्रिएटिविटी का शानदार नमूना पेश करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया है।
करोड़ों रु की #Bugatti खरीदने की क्या ज़रुरत है,
जब आपमें अरबों की क्रियेटिविटी और स्किल्स हों!#SkillWins pic.twitter.com/WtCmb78lAN— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 9, 2022
इन युवकों की इस क्रिएटिविटी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर के जरिए शेयर किया है। इस दौरान वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- करोड़ों रुपए की Bugatti खरीदने की क्या जरूरत है, जब आप में अरबों की क्रिएटिविटी और स्किल्स हो।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर इन तीनों युवकों की शानदार और आकर्षक क्रिएटिविटी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अब तक लाखों व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है और हर कोई इन युवकों की क्रिएटिविटी का मुरीद बन गया है।