Hi-Tech हुआ भारत का किसान! खूंटे से बंधी गायें को इस तरह कराई खुले मैदानों सैर, हर बार देती है 5L ज्यादा दूध

गाय-भैंस का पालन पोषण करना उनका ख्याल रखना यह बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। मवेशियों को पालने में ना सिर्फ अच्छी मेहनत लगती है, बल्कि इस बात का भी खासतौर पर ध्यान रखना पड़ता है कि वह अच्छी खुराक लें ताकि वह अच्छा दूध भी दे सकें।H ऐसे में आज हम आपको अपने मवेशियों को खुश करने वाले एक ऐसे किसान के बारे में बताएंगे, जो अपनी गायों की अच्छी खुराक का ध्यान रखने के लिए ना सिर्फ हाईटेक जुगाड़ को अपनाता है, बल्कि उन्हें एक ऐसी काल्पनिक दुनिया में ले जाता है जिस से जुड़ने के बाद गाय भरपेट खाना भी खाती है और हर बाल्टी दूध भी देती है।

भरपेट खाने के बाद देती है बाल्टी भर दूध

मामला तुर्की का है जहां एक किसान ने अपनी गायों को टेक्नोलॉजी से जुड़ा है। टेक्नोलॉजी के सहारे वह अपनी गायों को रियल वर्ल्ड से वर्चुअल वर्ल्ड में जाता है। वर्चुअल रियलिटी गोगल्स पहनाकर उन्हें इस बात का अहसास कराता है कि वह गर्मियों के मौसम में एक खुले आसमान के नीचे चारा खा रही है। इस आभास के साथ वह गाय खुश होकर भरपेट चारा चल लेती है और इसका रिजल्ट यह निकलता है कि बाद में वह गाय खुश होकर बाल्टी भर दूध भी देती है।

हाईटैक तरीकों से खिलाते हैं गायों को चारा 

तुर्की के अक्सराय शहर के रहने वाले किसान इज्जत कोकाक ने यह हाईटेक कारनामा कर दिखाया है। आज वह अपनी गायों की आंखों पर वर्चुअल रियलिटी गॉगल्स लगाकर उन्हें इस बात का एहसास कराते हैं कि वह गर्मियों में एक खुले आसमान के नीचे खेत चर रही है, जिसकी अनुभूति में वह घूमते हुए आजादी से भरपेट चारा चोर लेती है।

रिसर्च से मिला आडिया

तुर्की के किसान का का कहना है कि उन्हें ये आईडिया एक रिसर्च को पढ़ने के बाद आया था। इस रिसर्च में यह दावा किया गया था कि गायों को हरा भरा दृश्य और बाहरी आवाजें बहुत आकर्षित करती है, जिसके बाद वह खुश होकर ना सिर्फ भरपेट चारा चरती है, बल्कि इसके साथ ही खुश होकर अधिक दूध भी देती है। इसके बाद उन्होंने इस तकनीक को अपनाया और अपनी गायों की आंखों पर यह आभासी चश्मा चढ़ा दिया। आज उनकी गाय 5 लीटर तक एक्स्ट्रा यानी सीधे 22 से 27 लीटर दूध देती है।

Kavita Tiwari