हाथ-पैर नहीं है फिर भी कमाल का नाचता है ये हुनरबाज बच्चा, खुद डांस किंग रेमो भी है इसके फैन

डीआईडी लिटिल मास्टर (DID Little Master) इन दिनों टेलीविजन की दुनिया से लेकर सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया पर छाया हुआ है। इस शो का हर बच्चा देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोगों का ध्यान अपनी और खींच रहा है। यही वजह है कि इन बच्चों के टैलेंट की चर्चा सोशल मीडिया (DID Kids Video Viral) पर जोरों शोरों से हो रही है। आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे बच्चे की जिसके हाथ पैर नहीं है, लेकिन टैलेंट के मामले में उनका अकाउंट फुल है। यह बच्चा 7 साल का है और इनका नाम अहमद राजा (Ahmad Raja) है।

Ahmad Raja
Image Credit- Social Media

अहमद राजा ने अपने हुनर से जीता देश का दिल

रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर के मंच पर नजर आए अहमद रजा ने अपने डांस अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया है। उनका टैलेंट ऐसा है कि हर कोई उनके आगे अपना सर झुका रहा है। इतना ही नहीं डांस के किंग कहे जाने वाले रेमो डिसूजा (Remo D’souza) भी उनके फैन हो गए हैं। हाल ही में रेमो डिसूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Remo D’souza Instagram) पर अहमद का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह अहमद के पीछे डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)

रेमो भी हैंअहमद राजा के फैन

इस वीडियो में रेमो और अहमद की जुगलबंदी देख हर कोई उस नन्हे से बच्चे का मुरीद बन गया है। इस बच्चे का टैलेंट देख हर कोई इन्हें सलाम कर रहा है। अहमद ने यह साबित कर दिया है कि शारीरिक कमी कभी भी आपके हुनर का रोड़ा नहीं बन सकती। अहमद का टैलेंट जब पहली बार डीआईडी के मंच पर ऑडिशन के दौरान दिखा, तो हर किसी की आंखें नम हो गई। अहमद का डांस देख स्टेज पर मौजूद जज से लेकर हर किसी की आंखें भीग गई थी।

whatsapp channel

google news

 

Ahmad Raja

पिता के सपनों को पूरा करनी ही है लक्ष्य

राजस्थान के मकराना निवासी अहमद राजा के दोनों हाथ पैर नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने जीवन के इस नन्हे से सफर में संघर्ष की माला को अपनी मेहनत से पिरोया है। उन्होंने अपनी मेहनत से दिखाया है कि अगर जज्बा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है। अहमद के जोश और डांस का जुनून जिसने भी देखा वह देखता रह गया। अहमद के पिता का कहना है कि- लोग कहते हैं कि उनका बेटा कुछ नहीं करेगा उसे अनाथालय भेज दो, लेकिन वह उन्हें डांसर बनाना चाहते हैं और नन्हे अहमद भी अपने पिता के सपने को पूरा करने में पूरी जी-तोड़ मेहनत से जुड़े हुए हैं।

Share on