2 लाख में घर ले जाये Mini Thar, अब थार के टशन के लिए नहीं चाहिये 16 लाख, देखें तस्वीरें

Mini Thar: भारत में एक से बढ़कर एक जुगाड़ लोग बसे हुए हैं, जो अपने जुगाड़ से अपने टशन को पूरा करने का हुनर रखते हैं। ऐसे में हम इस समय जिस जुगाड़ू शख्स की बात कर रहे हैं वह उतर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले है। इन पर महिंद्रा की थार कार का फितूर कुछ इस कदर सवार था कि जेब में 16 लाख का बजट ना होने पर उन्होंने महज 2 लाख रुपए के बजट में अपने मिनी थार कार बना ली है। उनकी यह मिनी थार कार बैटरी से चलती है और एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक दौड़ लगा सकती है।

Parvesh Maurya Mini Thar Car

गजब की है यह मिनी थार कार

महिंद्रा थार कार टशन दिखाने वाले लोगों की पहली पसंद होती है, लेकिन थार कार की कीमत कई बार टशन दिखाने के पैशन को कम कर देती है। मार्केट में महिंद्रा की थार कार की कीमत 10 लाख रुपए से 17 लाख रुपए के बीच है। ऐसे में इसे खरीदने के लिए जेब में मोटी रकम होना बेहद जरूरी है… ये कहना गलत होगा, खासतौर पर तब जब आप उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले इस शख्स की मिनी थार कार को देखेंगे, जिसे उसने सिर्फ 2 लाख रुपए के बजट में तैयार किया है और टशन के मामले में यह महिंद्रा की थार से कम नहीं है।

Parvesh Maurya Mini Thar Car

whatsapp channel

google news

 

ऑटोमकैनिक ने बनाई मिनी थार कार

इस शख्स का नाम प्रवेश मौर्या है, जो आजमगढ़ के भवरनाथ का रहने वाला है और एक ऑटो मैकेनिक का काम करता है। इस शख्स की हमेशा से इच्छा थी कि यह महिंद्रा की थार कार खरीदे, लेकिन जेब में पैसे ना होने के कारण उसका यह सपना पूरा नहीं हो रहा था। ऐसे में उसने अपने सपने को पूरा करने के लिए एक नया रास्ता अपनाया और खुद ही अपनी मिनी थार कार का इन्वेंशन कर डाला। बता दें कि इस शख्स की इस मिनी थार कार में चार लोग बैठकर एक साथ सफर कर सकते हैं। खास बात यह है कि इससे खेत को भी जोता जा सकता है। इस कार के सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पेट्रोल से नहीं बल्कि बैटरी से चलती है।

3 से 4 घंटे में हो जाती है फूल चार्ज

प्रवेश मौर्य कि यह कार महज 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और एक बार चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है। इस थार कार में लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। खास बात यह है कि इसके रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे मानक के अंदर ही बनाया गया है। इसकी टॉप स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटे की है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो बता दे कि प्रवेश मौर्या का कहना है कि वह आर्डर पर इस कार को बनाकर सेल भी करेंगे।

Parvesh Maurya Mini Thar Car

कितने की है मिनी थार कार

इस मिनी थार कार के बजट को लेकर प्रवेश मौर्या द्वारा साझा जानकारी में बताया गया कि यह दो लाख के खर्च पर पूरी तरह से बनकर तैयार हो सकती है। इस मिनी थार कार को बनाने में 5 महीने का समय लगा है और यह 5 महीने में पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई है। इसमें 4 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं।

Share on