How to make Electric Bicycle step by step: दुनियाभर के तमाम हिस्सों में इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों, इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ-साथ अब इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड भी तेजी से बढ़ती जा रही है। हालांकि इनकी कीमत ज्यादा होने के कारण लोगों को इन्हें खरीदने में परेशानी हो रही है। बता दे किसी भी इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत उसकी रेंज के आधार पर तय होती है। कई साइकिल सिंगल चार्ज में 50 किलोमीटर की रेंज देती है, तो कई उससे भी कहीं ज्यादा… ऐसे में इस रेंज की साइकिल लोगों के बजट से बाहर हो जाती है।
अब अगर हम आपको एक ऐसा तरीका बताएं कि आप अपनी पुरानी साइकिल को ही इलेक्ट्रिक साइकिल में कन्वर्ट कर सकते हैं और पेंडल मारने की झंझट से निजात पा सकते हैं, तो कितना मजेदार रहेगा। खास बात यह है कि यह कन्वर्टेड इलेक्ट्रिक साइकिल बिना पेंडल मारे बैटरी डिस्चार्ज होने तक सरपट सड़क पर दौड़ती रहेगी।
नॉर्मल साइकिल से बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल
बता दे एक नार्मल साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदलने के लिए आपको सिर्फ एक रिचार्जेबल बैटरी और डीसी मोटर की जरूरत है यह दोनों चीजें मार्केट में बड़ी आसानी से आपको मिल जाएंगी। इतना ही नहीं इसके साथ ही आप खुद अपनी नॉर्मल साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में कन्वर्ट कर सकते है। सिर्फ आधे से 1 घंटे के अंदर यह बनकर तैयार हो जाती है। ऐसी में आइए हम आपको एक नार्मल साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदलने के बारे में डिटेल में बताते हैं।
इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने के लिए किन चीजों की होती है जरूरत?
- 24V DC गियर मोटर
- रिचार्जेबल बैट्री 12V
- 2 मीटर वायर और एक स्विच
- लकड़ी का टुकड़ा
- चिपकाने के लिए ग्लू, नट-बोल्ट,5 पैकिंग स्ट्रिप्स
- कोल्ड्रिंक बोतल का कैप
क्या है इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने का पूरा प्रोसेस?
किसी भी इलेक्ट्रिक साइकिल को बनाने के लिए सबसे पहले आपको 24V DC गियर मोटर की जरूरत है। इसके बाद आप इस मोटर के साइज से थोड़ी बड़ी एक लकड़ी ले ले। इस लकड़ी में आपको 5 होल कराने होंगे। यह सभी एक दूसरे से 1 से 5 इंच की दूरी पर होंगे। इनमें 3 छेद ऊपर की तरफ, सेंटर में दो छेद, एक नीचे की तरफ आखिरी छोर पर एक बनाए जाएंगे।
इसके बाद लकड़ी पर ग्लू लगाकर DC गियर मोटर को चिपकाए और सेंटर वाले 3 छेदों में पैकिंग स्ट्रिप्स डालकर मोटर को अच्छी तरह से फिट कर ले। इसके बाद कोल्ड ड्रिंक की बोतल के कैप को सेंटर में एक छेट बनाए और अंदर की तरफ से उसमें एक बोल्ट-नट के साथ डालें। इसके बाद बाहर से 1 वोल्ट लगाकर अंदर की तरफ ग्लू से पैक कर दें।
अब इस नट को DC गियर मोटर में फिक्स कर दें। इस दौरान इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि यह हल्का भी लूज ना हो, क्योंकि साइकिल के टायर को घुमाने का काम यह कोल्ड ड्रिंक कैप ही करता है। अब मोटर की लकड़ी के नीचे की तरफ गलू लगाएं और साइकिल में उस जगह फिक्स कर दें, जहां से कोल्ड ड्रिंक कैप के पहिए को घुमाया जा सके, ताकि बैटरी को साइकिल से तैयार कर लें और इसके बाद वायर को बैटरी के प्लस और माइनस पॉइंट से कनेक्ट कर दें।
तैयार हो गई आपकी इलेक्ट्रिक साइकिल
वही साइकिल के दूसरे छोर से एक नया वायर जोड़ें और दोनों वायर को आपस में कनेक्ट कर दें। इसके साथ ही जो नई वायर का एक चोर बचा हुआ है, उसे स्विच के साथ कनेक्ट कर हैंडल पर सेट कर ले। इस तरह आप अपनी पुरानी साइकिल इलेक्ट्रिक साइकिल में कन्वर्ट हो सकते हैं। अब आप बिना पेंडल मारे स्विच को दबाकर अपनी साइकिल के पहिए को सरपट घुमा सड़क पर दौड़ा सकते हैं।