बिहार में उद्योग-धंधे को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा इन दिनों लगातार पहल की जा रही है। राज्य का उधोग विभाग प्रदेश की क्षमता को प्रदर्शित करने के लिहाज से देश की राजधानी दिल्ली में 12 मई को निवेशकों का बैठक करने जा रहा है। सूत्र के मुताबिक, बदलते समय में विभाग द्वारा सूबे में उपलब्ध उद्योग के अवसरों को लांच करेगा, जब बिजली, पुलों और सड़कों की उपलब्धता जैसे बुनियादी ढांचे में बहुत परिवर्तन हुआ है।
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की मानें, तो देश और विदेश के भी कुछ निवेशकों ने प्रदेश में बदलते निवेश माहौल को देखते हुए इंवेस्ट करने की दिलचस्पी दिखाई है। उनमें से निवेशकों की बड़ी संख्या 12 मई को होने जा रही बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। सूत्र के मुताबिक काम धंधे के लिए बिहार क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा इन निवेशकों को जमीन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गत शनिवार को देश के पहले इथेनॉल उत्पादन का उद्घाटन पूर्णिया जिले के गणेशपुर में किया गया। केंद्र सरकार द्वारा बिहार को मक्का और चावल पर आधारित इथेनॉल उत्पादन हेतु 17 परियोजनाओं पर मुहर लगा दी है और उन पर काफी तेजी से काम चल रहा है। बता दें कि देश में मौजूद प्लांट गन्ना पर आधारित एथेनॉल उत्पादित करते हैं। बिहार का सीमांचल क्षेत्र चावल उत्पादन के लिए पारंपरिक रूप से प्रसिद्ध है और मक्के की खेती में पिछले 15 सालों में गुणवत्ता और बड़े स्तर पर उत्पादन के लिए और भी मशहूर हो गया है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024