बिहार वासियों का नेपाल घूमना होगा आसान, जल्द बिहार से नेपाल के लिए ट्रेन सेवा होगी शुरू

नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले और हजारों पर्यटकों के लिए एक बड़ी खबर है। अब जल्द ही बिहार के मधुबनी में स्थित जयनगर से नेपाल के जनकपुर तक रेल से यात्रा करना संभव होगा। गृह मंत्रालय और भारतीय रेलवे के अधिकारियों द्वारा जयनगर का दौरा किया गया है, और रेल के परिचालन से जुड़ी सभी तैयारियों का नीरिक्षण किया गया।

जयनगर

जयनगर से जनकपुर कुर्था के बीच ट्रेन के परिचालन शुरू किए जाने से जुड़ी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उम्मीद है कि ऐसे मिथिलांचल के लोगों को नए साल में इंडो-नेपाल रेल सेवा का तोहफा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि बिहार और देश के अन्‍य हिस्‍सों से हर साल कई साते श्रद्धालु जनकपुर जाते हैं, वहाँ हिंदुओ की विशेष आस्था है। रेल का परिचालन शुरू होने से पर्यटन पंख लगेंगे। बड़ी तादाद में कई सारे यात्री नेपाल आते-जाते रहते हैं।

जनकपुर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को गृह मंत्रालय तथा समस्तीपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने जयनगर स्थित भारत और नेपाल के रेलवे स्टेशनों का दौरा किया और सभी तैयारियों का खुद से जायजा लिया। स्थानीय अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई, जिसमें यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं की व्यवस्था के बारे में तमाम तरह की जानकारी ली गई। अधिकारियों के दल द्वारा स्पेशल ट्रेन में बैठकर जयनगर-जनकपुर कुर्था नेपाल रेल रूट का भी विंडो निरीक्षण किया गया।

जनकपुर

भारत-नेपाल में तैयारियां लगभग पूरी

इस दौरान गृह मंत्रालय के ईडी त्रिभुवन मिश्रा ने बताया कि में भारत और नेपाल के बीच बहुत जल्द रेल सेवा की शुरुआत की जाएगी, भारत और नेपाल दोनों ही जगह रेलवे स्‍टेशन पर लगभग सभी काम पूरे किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस रूट पर रेल सेवा शुरू करने की तिथि की घोषणा को लेकर दोनों देशों के बीच हाईलेवल मीटिंग होगी।

कई वर्षों से रेल सेवा शुरू होने का इंतजार

स्‍थानीय लोग कई साल पहले से जयनगर-जनकपुर के बीच रेल सेवा की शुरुआत किए जाने का इंतज़ार कर रहे हैं। जानकार बताते हैं कि इस रूट पर रेल सेवा शुरू होने से मिथिलांचल की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और कला और संस्कृति की समृद्ध विरासत का आदान प्रदान होगा और एक नई पहचान मिलेगी। यही वजह है कि स्थानीय नागरिक इस रूट पर छुक-छुक की आवाज सुनने को बेताब हो रहे हैं।

Manish Kumar