जाने भारत के सबसे डरावने गांव के बारे में, यहां रातों-रात गायब हो गए थे लोग, बेहद डरावना है इसका इतिहास

India’s most haunted village: भारत के इतिहास में कई ऐसी घटनाएं घटी है जिसे आज भी लोग याद करते हैं तो उन्हें हैरानी होती है। राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक गांव है जहां रातों-रात लोग गायब हो गए थे। जैसलमेर से 20 किलोमीटर दूरी स्थित कुलधरा गांव में भूतों का बसेरा है और लोग यहां रात दिन में भी जाने से डरते हैं। यहां पर पुराने घर बने हुए हैं जो अब खंडहर में तब्दील हो गए हैं।

India’s most haunted village:भारत का सबसे भूतिया गांव माना जाता है कुलधारा

राजस्थान का कुलधरा गांव की गिनती देश के सबसे भूतिया गांव में की जाती है। कहा जाता है कि दो दशक पहले यहां लोग रातों-रात गांव छोड़कर भाग गए थे और उसके बाद यहां रहने के लिए कोई भी नहीं आया। यह पूरा गांव श्रापित है और रातों-रात यह गांव जर्जर हो गया।

यहां घटती है अजीबोगरीब घटनाएं

राजस्थान के कुलधरा गांव में अजीबोगरीब घटनाएं घटती है। यहां पर कई तरह के भूतिया घटनाएं होती है जो कि लोगों को पूरी तरह से डराती है और लोग डर के मारे यहां जाना नहीं चाहते। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गांव अब पूरी तरह से वीरान है और इस श्राप मिला हुआ है।

Also Read:Bihar News: आम आदमी की तरह बिहार के इस DM ने सरकारी अस्पताल में कराई पत्नी की डिलीवरी, बेटे का हुआ जन्म

whatsapp channel

google news

 

प्राचीन काल में बेहद खूबसूरत हुआ करता था कुलधरा गांव

एक समय था जब कुलधरा गांव अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता था लेकिन एक घटना के बाद यह वीरान हो गया। आप कुलधरा गांव की हालत बेहद ही खराब है। 200 साल पहले गोलधारा गांव में ब्राह्मणों की आबादी काफी अधिक थी और 1825 में अचानक इस गांव के लोगों ने इसे खाली कर दिया। कहा जाता है कि ब्राह्मणों ने गांव खाली से पहले यह श्राप दिया कि जो भी इस गांव में बसेगी वह बर्बाद हो जाएगा।

Also Read:  75 लाख की कार में घूमती नजर आई दिल्ली की 'बड़ा पाव गर्ल', वीडियो देख हैरान हुए लोग; देखें

श्राप के बाद वीरान हो गया गांव

आपको बता दे की घटना के बाद श्रापित गांव बीरन में बदल गया। कहा जाता है कि पालीवाल ब्राह्मणों ने 1291 में कुलधरा गांव को बसाया था। गांव में ज्यादातर ब्राह्मण रहते थे और खेती किसानी करके अपना पालन पोषण करते थे। एक समय में यह गांव काफी सभ्य हुआ करता था और यहां हवेलियां हुआ करती थी।

वहीं दूसरी तरफ एक दीवान सलीम सिंह का नजर एक ब्राह्मण पुत्री शक्ति मैया पर पड़ी। वह उससे शादी करना चाहता था लेकिन गांव के ब्राह्मण अपनी पुत्री का विवाह दूसरी बिरादरी में नहीं करना चाहते थे। सलीम सिंह ने कहा कि अगर उसकी शादी इससे नहीं हुई तो गांव को तहस-नहस कर देंगे।

उसके बाद ब्राह्मणों ने पंचायत बुलाया और फैसला लिया कि गांव छोड़ देंगे लेकिन जाते-जाते उन्होंने गांव को श्राप दे दिया। मान्यता के अनुसार सलीम सिंह द्वारा ज्यादातर मात्रा में करो सेल जाने की वजह से परेशान होकर गांव वाले चले गए और तीसरी वजह वैज्ञानिक भी इसके अनुसार पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा इस गांव को छोड़ने की मुख्य वजह सुख और पानी का जलस्तर नहीं होना है। खैर अभी भी यह गांव काफी ज्यादा अचंभित लगता है।

Share on