बिहार (Bihar) में लोगों के लिए सफर को आसान बनाने की दिशा में भारतीय रेलवे (Indian Railway) लगातार प्रयासरत है। इस कड़ी में शहर से फारबिसगंज रेल खंड पर ललित ग्राम से नरपतगंज के बीच 12 किलोमीटर नवनिर्मित ब्रॉड्रिज पर मंगलवार को हाई स्पीड ट्रायल (Lalitgram To Narpatganj Railway Track) किया गया। इस दौरान ट्रायल परीक्षण (New Tain Trial) में डिप्टी चीफ इंजीनियर संजय कुमार भी मौजूद रहें, जहां उन्होंने पहले राउंड में इंजन का ट्रायल किया। इस कड़ी में ट्रायल इंजन ललितग्राम से चलकर 18 मिनट में नरपतगंज पहुंचा। वहीं ललितग्राम से 3:27 में खुलने के बाद 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रायल इंजन 3:45 मिनट पर नरपतगंज स्टेशन पहुंचा।
सफल हुआ नए रुट का ट्रायल परीक्षण
बता दे इस बीच ट्रायल इंजन नरपतगंज से ललित ग्राम पहुंचने में महल 10 मिनट का समय लगा। स्पीड डायल के बाद मौके पर डिप्टी इंजीनियर संजय कुमार ने इस ट्रायल को लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पहले राउंड में 60 किलोमीटर की स्पीड से ट्रायल इंजन ललित ग्राम से 18 मिनट में नरपतगंज पहुंची। वही दूसरे राउंड में 130 किलोमीटर की रफ्तार से इसने महज 10 मिनट का समय लेते हुए यह ललितग्राम पहुंची।
इस दौरान उन्होंने बताया कि ललितग्राम से नरपतगंज के बीच स्पीड ट्रायल सफल रहा, जिसके बाद इस रेलखंड पर जल्द ही सीआरएस निरीक्षण किया जाएगा। फिलहाल निरीक्षण की तारीख तय नहीं हुई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस रेलखंड पर सीआरएस निरीक्षण किया जाएगा। बता दे इस ट्रायल के दौरान रेलवे विभाग की ओर से केके भारती, सुभाष कुमार, डीके विभूति, अमितेश कुमार, सीबी राय लोको पायलट, आरके मिश्रा और पवन कुमार सहित सहायक लोको पायलट भी मौजूद रहें।
बता दें इस ट्रायल परीक्षण के दौरान रेलखंड पर ट्रेनों के शीघ्र परिचालन की बड़ी संभावना से लोगों के बीच खुशी का नजारा देखने को मिला। ट्रायल इंजन के आगमन को लेकर सुबह से ही छातापुर हॉल्ट और नरपतगंज क्षेत्र के आसपास भारी तादाद में लोग रेलवे स्टेशन पर जमा हुए और सफल ट्रायल परीक्षण के साक्षी बनें।