टोक्यो पैरालिंपिक्स में भारतीय शूटरों का जलवा, मनीष नरवाल ने जीता गोल्ड, सिंघराज ने जीता सिल्वर

टोक्यो पैरालिंपिक्स में भारतीय लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को पहले बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की उसके बाद भारतीय शूटरों ने अपना दम -खम दिखाया। अब भारत के तरफ से निशानेबाजी मे हिस्सा ले रहे मनीष नरवाल (Manish Narwal) और सिंहराज (Singhraj Adhan) ने मेडल मैडल जीता। निशनेबाजी में पुरुष वर्ग मे गोल्ड मैडल और सिल्वर मैडल दोनों भारत के नाम रहा। मनीष ने पुरुषों के 50 मीटर पिस्टल में देश को स्वर्ण पदक दिलाया है, वहीं सिंहराज ने इस खेल में रजत जीता है। बता दें कि फाइनल मे दो भारतीय खिलाड़ी मनीष और सिंघराज के बीच गोल्ड मेडल के लिए जबरदस्त फाइट हुई, जिसमें 19 साल के भारतीय शूटर ने बाजी मारते हुए गोल्ड हासिल किया।

मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालिंपिक्स में गोल्ड जीतकर भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है। इससे पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भी टोक्यो में जबरदस्त प्रदर्शन किया। भारत के स्टार पारा-शटलर प्रमोद भगत और नोएडा के डीएम सुहास यतिराज सोने की चमक से बस एक कदम दूर खड़े हैं। दोनों खिलाड़ियों को फाइनल का टिकट मिल चुका है, इसके साथ ही भारत के लिए सिल्वर मेडल कन्फर्म हो चुका है। अगर वो फाइनल जीत लेते हैं तो फिर इस ‘चांदी’ का रंग सुनहरा भी हो सकता है, इसके साथ ही भारत को दो और गोल्ड मेडल मिल सकता है।

प्रमोद भगत भी फाइनल मे पहुँच चुके है

वर्ल्ड नंबर वन प्रमोद भगत ने सेमीफाइनल में जापान के शटलर को हराकर फाइनल का कन्फर्म कर लिया है। उन्होंने जापानी शटलर फुजीहारा को सीधे गेम में 21-11, 21-16 से मात दी। वहीं सेमीफाइनल में सुहास ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतिवान को सीधे सेटों में 2-0 अंको से मात दी। नोएडा के डीएम सुहास यतिराज ने सेमीफाइनल मुकाबला सिर्फ 30 मिनटों में 21-9, 21-15 से जीत लिया। टोक्यो पैरालंपिक में अब तक में भारत को तीन गोल्ड, सात सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल मिल चुका है। यह भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

Manish Kumar

Leave a Comment