Friday, June 9, 2023

रूकिये! पटना जाना है, तो देख ले भारतीय रेलवे इस रुट पर चला रही नई ट्रेन, पहले से चेक कर ले डिटेल्स

Indian Railway New Train Service For Patna: भारतीय रेलवे से सफर करने वाले पटना वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बापूधाम मोतिहारी और पाटलिपुत्र के बीच एक जोड़ी नई मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है। बता दें कि समस्तीपुर रेल मंडल के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच ये ट्रेनें चलाई जाएंगी। पूर्व मध्य रेलवे सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने इस जानकारी को साझा करते हुए बताया कि- 15 अप्रैल यानी आज से यह मेमू ट्रेन पटरी पर दौड़ना शुरू हो जाएगी।

क्या होगा इस नई मेमू ट्रेन का रुट और समय

गौरतलब है कि बापूधाम मोतिहारी और पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली ये स्पेशल मेमू ट्रेन संख्या 05556 बापूधाम मोतिहारी पाटलिपुत्र स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से 3:00 बजे खुलेगी और आगे जाकर यह 15.08 मिनट पर जीवधारा, 15.20 बजे पिपरा, 15.32 बजे चकिया, 15.42 बजे मेहसी, 16.45 बजे मुजफ्फरपुर, 17.15 बजे रामदयालु नगर, 18.50 बजे हाजीपुर, 19.05 बजे सोनपुर रूकते हुए 20.00 बजे पाटलिपुत्र पहुंच जायेगी।

16 अप्रेल से जाने ले इसका डेली रुटिन

जानकारी के मुताबिक ये मेमू ट्रेन 15556/15555 संख्या 16 अप्रेल से रोजना चलेगी। इस दौरान ट्रेन संख्या 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 अप्रैल से रोजना बापूधाम मोतिहारी से 06.00 बजे चलेगी और आगे जाकर 06.08 बजे जीवधारा, 06.20 बजे पिपरा, 06.33 बजे चकिया, 06.45 बजे मेहसी, 07.30 बजे मुजफ्फरपुर, 07.48 बजे रामदयालु नगर, 08.45 बजे हाजीपुर, 09.00 बजे सोनपुर रुकते हुए 09.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंच जायेगी।

whatsapp-group

google news

वही वापसी के दौरान ट्रेन संख्या 15555 पाटलिपुत्र-बापूधाम से मोतिहारी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 अप्रेल से रोजाना पाटलिपुत्र से 19.00 बजे खुलेगी और आगे 19.33 बजे सोनपुर, 19.50 बजे हाजीपुर, 20.40 बजे रामदयालु नगर, 20.50 बजे मुजफ्फरपुर, 21.44 बजे मेहसी, 21.57 बजे चकिया, 22.07 बजे पिपरा, 22.17 बजे जीवधारा रूकते हुए 22.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंच जायेगी।

इस नई मेमू ट्रेन के साथ बापूधाम मोतिहारी और पाटलिपुत्र के बीच सफर करने वाले लोग अब आसानी से समय की बचत के साथ अपना सफर तय कर सकेंगे। मालूम हो कि भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखने हुए इन नई जोड़ी मेमू ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles