Bihar To Nepal Train Route: बिहार से नेपाल (Bihar To Nepal) जाने वाले बिहार वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल रेलवे की ओर से जल्द ही भारत से नेपाल के बीच सीधी रेल सेवा (Bihar To Nepal Rail Service) शुरू की जाएगी। भारत और नेपाल के बीच शुरू होने वाली इस रेल सेवा के साथ ही इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब पूर्णिया से होते हुए लोग ट्रेन के जरिए नेपाल के विराटनगर पहुंच सकेंगे। रेलवे की ओर से शुरू की जा रही इस सुविधा से न सिर्फ लोगों के बीच आवागमन बढ़ेगा, बल्कि इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार को भी बढ़ावा मिलेगा और राजस्व में भी बड़े स्तर पर वृद्धि होगी। साथ ही रोजगार के नए आयाम खुलेंगे।
कब शुरू होगी भारत नेपाल रेल सेवा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2023 से भारत नेपाल के बीच रेल सेवा शुरू हो जाएगी। अपने विशेष दौरे पर पूर्णिया पहुंचे एनएफ रेलवे के जीएम अंशुल गुप्ता द्वारा इस से जुड़ी जानकारी साझा की गई है। इस दौरान उन्होंने अपनी जानकारी में बताया है कि पूर्णिया से जोगबनी होते हुए नेपाल के विराटनगर तक रेलवे की ओर से ट्रैक बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। विराटनगर के कस्टम यार्ड तक की कनेक्टिविटी जमीनी स्तर पर की जा चुकी है, लेकिन अभी भी बुद्धनगर के समीप भूमि अधिग्रहण को लेकर मामला मझधार में अटका हुआ है। ऐसे में उसके निराकरण के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है।
बिहार से विराटनगर तक चलेगी ये पैसेंजर ट्रेन
जीएम की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक नेपाल से रेल कनेक्टिविटी के लिए आला अधिकारियों एवं रेल विभाग की ओर से प्रयास जारी है। मार्च 2023 तक विराटनगर तक पैसेंजर ट्रेन को शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है। इस कड़ी में भूमि अधिग्रहण के मामले के भी सुधरने की उम्मीद है। इस ट्रेन के चलने के साथ ही रेलवे की आय बढ़ने और नेपाल के साथ व्यापार के क्षेत्र में और मजबूती को लेकर भी संभावनाएं बढ़ जायेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024