ऐ बाबू यूपी-बिहार जायेक बा? रेलवे चला रही समर स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल और रुट डिटेल

Summer Special Train: यूपी बिहार की तरफ जाने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें… गर्मियों की छुट्टी शुरू होने वाली है, ऐसे में अगर आप नाना-नानी, दादा-दादी के घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो देखें भारतीय रेलवे की ओर से समर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी किया गया है। रेलवे द्वारा दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से सीतामढ़ी और जयनगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। बता दें कि इन ट्रेनों के परिचालन का फायदा सीधे तौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले लोगों को मिलेगा। वह इन समर स्पेशल ट्रेनों के जरिए बड़े आराम से सफर सकते हैं।

भारतीय रेलवे ने शुरू की समर स्पेशल ट्रेन

समर स्पेशल ट्रेन से जुड़ी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार द्वारा साझा की गई है। उन्होंने बताया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया गया है। इनमें से अब तक 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। वहीं अब आनंद विहार से सीतामढ़ी और जयनगर के लिए एक और जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए स्पेशल समर ट्रेन

गौरतलब है कि समर स्पेशल ट्रेन अप-डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशन पर स्टॉपेज लेगी। बता दे इस ट्रेन में सेकंड और थर्ड क्लास एसी के 1-1 डिब्बे होंगे और साथ ही स्लीपर क्लास के 13 और जनरल क्लास के 5 कोच मिलेंगे।

whatsapp channel

google news

 

गाड़ी संख्या 04070/04069 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस

  • मालूम हो कि यह समर स्पेशल ट्रेन लखनऊ- गोरखपुर-नरकटियागंज-रक्सौल के रास्ते 20 मई 2023 से 01 जून 2023 तक हर हफ्ते में शनिवार और मंगलवार दो दिन चलेगी। इस दौरान ये आनंद विहार से 00.30 बजे चलकर उसी दिन रात 21.30 बजे आपको सीतामढ़ी पहुंचा देगी।
  • वहीं वापसी में के दौरान यह ट्रेन संख्या 04069 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस 21 मई से 02 जून 2023 तक हर हफ्ते के रविवार और बुधवार को सीतामढ़ी से 00.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुॆचा जायेगी।
  • बता दे कि यह ट्रेन स्पेशल अप और डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज और रक्सौल स्टेशनों पर स्टॉपेज लेगी।

गाड़ी संख्या 04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस

  • यह समर स्पेशल ट्रेन डीडीयू-पटना- बरौनी- समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते 28 अप्रैल 2023 से 12 मई 2023 तक हर हफ्ते में शुक्रवार और मगंलवार को अनांद विहार से चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन सुबह 10:30 बजे खुलेगी और अगले दिन करीब 8:00 पटना पहुंचेगी। बता दे यह शाम को करीबन 3 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी।
  • वहीं वापसी में इस स्पेशल ट्रेन संख्या 04059 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 29 अप्रैल से 13 मई तक हर हफ्ते के शनिवार और बुधवार को जयनगर से शाम के 5 बजे स्टेशन से खुलेगी और करीबन रात के 11:30 बजे पटना पर रुकेने के बाद आगे रवाना होगी और अगले दिन शाम को 07.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
Share on