कई बार हम जल्दबाजी में कहीं जाने या घूमने फिरने का प्लान बना लेते हैं ऐसे में हम इसी जल्दबाजी में टिकट भी बुक करा लेते हैं, लेकिन अचानक से किन्हीं निजी कारणों के चलते हमें अपने प्लान को कैंसिल करना पड़ता है या फिर पोस्टपोन (Postponed Your Train Ticket) करना पड़ता है। जिसका हर्जाना हमें टिकट कैंसिल करवा कर भरना पड़ता है, लेकिन अब आपको टिकट कैंसिल करवाने की जरूरत नहीं है। दरअसल रेलवे के नियम (India Railway New Rule) के मुताबिक आपके पास एक और विकल्प होगा, जिसके तहत आप अपनी स्थिति के मुताबिक अपने ट्रेन टिकट को प्रीपोन (Preponed Your Tain Ticket) या पोस्टपोन कर सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो अपनी यात्रा को बोर्डिंग स्टेशन में भी बदल सकते हैं।
बॉर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए क्या करें
अपनी पहले से रिजर्व टिकट की तारीख बदलने के लिए यात्री मूल बोर्डिंग स्टेशन के स्टेशन मैनेजर को लिखित में एक एप्लीकेशन देकर या ट्रेन के छूटने के कम से कम 24 घंटे पहले किसी कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन टिकट पर जाकर यात्रा के बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव कर सकते हैं। यह सुविधा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके के टिकटों पर आपको मिलती है।
ऐसे में अगर आप अपनी यात्रा को आगे बढ़ाना चाहते हैं। मतलब अगर आप अपने टिकट की यात्रा को और आगे के स्टेशन तक बढ़ाना चाहते है, तो इसके लिए यात्री को गंतव्य तक पहुंचने से पहले या फिर बुक सफर के पूरा होने के बाद टिकट चेकिंग स्टाफ से संपर्क करना होता है और उन्हें यात्रा विस्तार की जानकारी देनी होती है।
टिकट यात्रा विस्तार मामले में यात्री को अपनी यात्रा के बोर्डिंग स्टेशन को बदलने के लिए टिकट को उच्च श्रेणी में अपग्रेड करने की अनुमति लेनी होती है। हालांकि इसमें कुछ सुविधाएं केवल ऑफलाइन लिए गए टिकट पर मिलती है और अन्य सुविधाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों टिकटों पर दी जाती है।
कैसे बदले रिजर्वेशन टिकट की तारीख
भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक स्टेशन काउंटर पर बुक किए गए टिकट की यात्रा की तारीख को प्रीपोन या पोस्टपोन करने का एक बेहद आसान तरीका है। ऐसे में भले ही सीटों की उपलब्धता कंफर्म हो या आरएसी हो, या फिर वेटिंग हो, यात्रा की तारीख को आगे बढ़ाने या पहले करने के लिए यात्री को रिजर्वेशन ऑफिस जाकर ट्रेन छूटने के 48 घंटे पहले अपना टिकट सरेंडर करना होता है। इस दौरान इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि यह सुविधा सिर्फ ऑफलाइन टिकट के लिए ही उपलब्ध है। ऑनलाइन बुक किए गए टिकट पर यह सुविधा नहीं मिलेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024