बढ़ती महंगाई के युग में आम जनता को भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ी राहत दी है। लोकल ऐसी ट्रेनों में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स से आधा किराया लेने का ऐलान किया गया है। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे (State Railway Minister Raosaheb Danve) ने इसका ऐलान शुक्रवार को किया। उन्होंने कहा कि मुंबई के एसी लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से 50 फीसद कम किराया (Mumbai AC Local Train Fare Reduce) लिया जाएगा। रेल राज्य मंत्री भायखला रेलवे स्टेशन की रिडेवलपमेंट धरोहर भवन का शुभारंभ कर रहे थे। मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी उपस्थित थे।
लोकल पैसेंजर्स के रेल मंत्री ने दी सौगात
रेल राज्य मंत्री ने कहा कि 5 किलोमीटर के डिस्टेंस के लिए एसी ट्रेन का वर्तमान न्यूनतम किराया 65 रुपए से घटाकर 30 रूपए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से आम जनता मुंबई में ऐसी लोकल ट्रेन का किराया कम करने की मांग कर रहे थे। मंत्री को वर्तमान किराया को कम से कम 20 से 30 प्रतिशत तक कम करने का सुझाव मिल रहा था।
बता दें कि प्रत्येक दिन पश्चिमी रेलवे रूट और मध्य रेलवे रूट पर लगभग 80 लोकल ट्रेन का परिचालन होता है। दानवे के मुताबिक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से ठाणे की दूरी 34 किलोमीटर है और इसका वर्तमान किराया 130 रुपए से नीचे घटाकर 90 रूपए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएसएमटी से कल्याण का किराया 210 से 105 रूपए, चर्चगेट से वसई रोड की दूरी 52 किमी है इसका किराया 210 रुपए से 105 रूपए किया जाएगा। चर्चगेट से बोरीवली (34 किमी) का किराया 90 रुपए किया जाएगा पहले 130 रुपए था।
बता दें कि 2017 के दिसंबर से मुंबई में एसी लोकल ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था। देश की पहली एसी लोकल ट्रेन को मुंबई के बोरीवली से चर्चगेट तक चलाया गया था। बाद में अन्य मार्गों पर इस ट्रेन का परिचालन बहाल किया गया।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024