Indian Railways: ट्रेन के सफर के दौरान खाना ले जाने झंझट खत्म! इन स्टेशनों पर गारंटी के साथ मिलेगा पौष्टिक खाना

Indian Railways: हमारे देश में अधिकतर लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं क्योंकि ट्रेन से यात्रा करना सुविधाजनक होता है. जब कोई लंबी दूरी की यात्रा हो तो लोग ट्रेन से जाना ही पसंद करते हैं. आप अगर लंबी दूरी की यात्रा पर जा रहे हैं और खाना लेकर नहीं जा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इंडियन रेलवे के द्वारा लाखों यात्रियों के परेशानियों को देखते हुए खाने का विशेष इंतजाम किया गया है. हालांकि यह सुविधा देश के कुछ विशेष रेलवे स्टेशनों पर ही उपलब्ध है.

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग ट्रेन में घर से खाना लेकर जाते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है की ट्रेन में मिलने वाला खाना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. वहीं दूसरी तरफ इस भोजन में पौष्टिक तत्व मौजूद नहीं होते हैं इसलिए यात्री खाना खरीदने से बचते हैं.

150 रेलवे स्टेशनों को मिला ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाण पत्र: Indian Railways

यात्रियों के दिक्कत को देखते हुए रेलवे ने देश भर में 150 रेलवे स्टेशनों को FSSAI के सहयोग से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाण पत्र प्रदान किया है. यह सभी स्टेशन खानपान को लेकर प्रोटोकॉल का पालन करते हैं और इन्हें स्टेशनों पर स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना मिलता है.

इन स्टेशनों में दिल्ली की नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, नरेला, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार,ओखला स्टेशन शामिल है. उत्तर प्रदेश के स्टेशनों की बात करें तो यहां झांसी, मेरठ सिटी, रेलवे स्टेशन बादशाह नगर, बनारस, लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर, बनारसी कैंट, प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय और आईआईटी, मेट्रो स्टेशन, कानपुर इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन और सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन नोएडा भी शामिल है.

whatsapp channel

google news

 

उत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन, गुजरात में आनंद रेलवे स्टेशन, वडोदरा रेलवे स्टेशन, बिहार के राजेंद्र नगर, पटना रेलवे स्टेशन, हिमाचल में शिमला रेलवे स्टेशन और जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी स्टेशन को इस लिस्ट में शामिल किया गया है.

मध्य प्रदेश के बैतूल, नागदा में हर सतना, कटनी, मुड़वारा, कटनी जंक्शन, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, डाबोरा, रुठियाई, गुना, खुरई, मकरोनिया, भोपाल, हबीबगंज, ग्वालियर, सागर रेलवे स्टेशन इस लिस्ट में शामिल है. राजस्थान का कोटा, जोधपुर, बीकानेर, गांधीनगर, जयपुर, अलवर, अजमेर और जयपुर रेलवे स्टेशन को इस लिस्ट में शामिल किया गया है. वहीं पंजाब के लुधियाना, फगवाड़ा, फिरोजपुर कैंट, भटिंडा, जालंधर रेलवे स्टेशन को इस लिस्ट में शामिल किया गया है.

Share on