भारतीय रेलवे (Indian Railway) से हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में बिहार (Bihar) के रेलवे स्टेशन से टिकट बुकिंग (Ticket Counter On Railway Station) कराने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल स्टेशन पर पहले जनरल और रिजर्वेशन टिकट बुकिंग काउंटर ही होते थे, लेकिन अब रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट रेलवे टिकट काउंटर (Private Ticket Counter) खोलने का फैसला किया है। रेलवे विभाग (Railway Department) ने समस्तीपुर रेल मंडल के साथ-साथ 28 स्टेशनों पर पीटीएस और यूपीएस टिकट काटने के सुविधा केंद्र खोलने का फैसला किया है।
इस मामले में रेलवे विभाग की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जिसके तहत चयनित बेरोजगार युवकों को इन 28 स्टेशनों पर खुलने वाले प्राइवेट टिकट काउंटर पर नौकरी भी दी जाएगी। गौरतलब है कि इसके आवेदन व चयन की प्रक्रिया संबंधी जानकारी रेलवे ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर अपडेट कर दी है, जिसके जरिए आप आवेदन की प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
किन स्टेशनों पर खुलेंगे प्राइवेट टिकट काउंटर
जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर मंडल के अलावा दरभंगा, सहरसा, सीतामढ़ी, बेतिया, मधुबनी, रक्सौल, जनकपुर रोड, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी, हरिनगर, बनमनखी, सकरी, मुरलीगंज, हसनपुर रोड, मोतीपुर, बैरगनिया, लहेरिया, सराय, बगहा, चकिया, चंदौली, पूर्णिया कोर्ट, सुपौल, दौराम मधेपुरा, झंझारपुर, रुसेरा घाट, सिमरी और बख्तियारपुर स्टेशनों को प्राइवेट टिकट काउंटर खोलने के लिए चिन्हित किया गया है, जहां इन स्टेशनों की बाहरी यात्री सुविधा केंद्र खोले जाएंगे।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
गौरतलब है कि यात्री सुविधा के लिए खोले जा रहे इस प्राइवेट टिकट काउंटर के लिए चयनित किए गए अभ्यार्थियों को 3 साल के लिए लाइसेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें निर्धारित लाइसेंस शुल्क भी रेलवे विभाग को देना होगा। इस अवधि में कार्य संतोषजनक ना पाए जाने पर रेलवे उनका लाइसेंस भी निरस्त कर सकती है। साथ ही अगर काम अच्छा हुआ तो उनके लाइसेंस की अवधि को आगे बढ़ा दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यार्थी इसमें आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट http://www.ecr.indianrailways.gov.in से जाकर जानकारी जुटा सकते हैं। बता दे इसकी अंतिम तारीख 29 जुलाई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024