Today Cancelled Train: रुकिये! कैसिल हो गई है ये 3 ट्रेनें, जाना है पटना-छपरा रुट तो देख ले लिस्ट

Today Cancelled Train List: भारतीय रेलवे के पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल छपरा ग्रामीण-गोल्डेगंज के बीच समपार संख्या 39 और कठकुईया-पडरौना के बीच समपार संख्या 62 और 63 पर एलएचएस का काम चल रहा है, जिसके ब्लॉक होने के कारण इस रूट से जाने वाली 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन, शॉर्ट टर्मिनेशन, शॉर्ट ओरिजनेट के साथ-साथ समय में भी बदलाव किया गया है। बता दे कि इस बात की पूरी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार की ओर से साझा की गई है।

कौन सी तीन ट्रेनें हुई रद्द?

  • 05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर स्पेशल ट्रेन रद्द
  • 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर स्पेशल ट्रेन रद्द
  • 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर स्पेशल ट्रेन रद्द

इन ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

  • 3 मार्च को 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन तक
  • 3 मार्च को 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन से
  • 3 मार्च को 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन तक
  • 3 मार्च को 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस छपरा स्टेशन से

इन ट्रेनों का बदला रुट

  • 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते 2 मार्च को चलेगी।
  • 02564 नयी दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल : गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते 2 मार्च को चलेगी
  • 02569 दरभंगा-नयी दिल्ली क्लोन स्पेशल मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी 3 मार्च को चलेगी।

किन ट्रेनों का बदला गया रूट

  • 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते 2 मार्च को चलेगी।
  • 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल- गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर की रास्ते 2 मार्च को चलेगी।
  • इसके अलावा 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते 3 मार्च को चलेगी।
Share on