Indian Railways: रेलवे को भारत में नेटवर्किंग की शान कहा जाता है। हर दिन करोड़ों की तादाद में लोग रेलवे से सफर करते हैं। रेलवे के पास 6,687 किलोमीटर की रनिंग ट्रेक है, जिसके कारण भारतीय रेलवे को विश्व की सबसे बड़ी रेलवे लाइन कहा जाता है। भारत में रेलवे को यात्रा का सबसे अच्छा संसाधन माना जाता है। इसके जरिए आप बड़ी आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच सफर कर सकते हैं। ऐसे में क्या आपके मन में कभी यह सवाल आया है कि भारतीय रेलवे का ऐसा कौन सा स्टेशन है, जिससे हर दिशा के लिए ट्रेन मिल जाती है। अगर इसका जवाब नहीं पता तो आइये हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
दिल्ली भारत की राजधानी है और मुंबई को आर्थिक राजधानी कहा जाता है। सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली और मुंबई के ही रेलवे स्टेशनों पर होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कौन सा है। तो बता दें कि यहां पर हर दिन हजारों की तादाद में लोग ट्रैवल करते हैं। यह रेलवे स्टेशन हावड़ा रेलवे स्टेशन है, जहां पर प्रतिदिन यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा होती है। इस रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या 23 है, जिस पर रोजाना 10 लाख से ज्यादा लोग सफर करते हैं।
हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन
ट्रेन आवृत्ति के मामले में भी हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन सबसे बड़ा है। इस रेलवे स्टेशन से 210 अनोखी ट्रेन प्रतिदिन 974 बार आती और जाती है। अपने शेड्यूल के मुताबिक यह हावड़ा जंक्शन के 23 प्लेटफॉर्म पर दौड़ती है। हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन भारत में किसी भी रेलवे स्टेशन की उच्चतम ट्रेन हैं। लॉडिंग, ट्रेवलिंग क्षमता और प्रतिदिन यात्री मात्रा के मामले में सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन माना जाता है, जिस पर रोजाना करीब 10 लाख लोग ट्रेन में सफर करते हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
वहीं इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की बात करें तो बता दें कि यह भारत का दूसरा सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है। वही क्षेत्रफल के मामले में भी यह दूसरी सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन पर 16 प्लेटफार्म है, जिस पर 400 से ज्यादा ट्रेन हर दिन दौड़ाई जाती है। इस रेलवे स्टेशन पर हर दिन 5 लाख यात्रियों का आना-जाना होता है। इसका नाम दुनिया में सबसे बड़े मार्ग इंटरलॉकिंग सिस्टम के तौर पर भी दर्ज किया जा चुका है।
लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन
साल 1974 में लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन को बनाया गया था। यह भी भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से हर दिन 300 से ज्यादा ट्रेनिंग गुजरती है। इसे भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन के तौर पर गिना जाता है, क्योंकि यहां पर वास्तु शिल्प कला का सौंदर्य बारीकी से नजर आता है। इस स्टेशन पर 15 प्लेटफार्म है, जहां से हर दिन 3,50000 से ज्यादा यात्री सफर करते हैं।
ये भी पढ़ें- सिर्फ 35 पैसे मे 10 लाख रुपये का इंश्योरेंश देता है Indian Railway, सफर के दौरान ऐसे उठाये फायदा
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024