Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा !

भारतीय रेलवे (Indian Railway) से हर दिन हजारों यात्री आवागमन करते हैं। ऐसे में हर साल हजारों यात्रियों का करोड़ों रुपए का सामान उनकी यात्रा के दौरान खो जाता है। इस सम्मान को वापस पाने के लिए यात्री कई तरह के तिकड़म अपनाते हैं, लेकिन हर बार उनके लिए इसे पाना मुमकिन नहीं होता। ऐसे यात्रियों की मुश्किलों को आसान करने के लिए पश्चिमी रेलवे ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है। इस सुविधा का नाम है मिशन अमानत। पश्चिमी रेलवे ने मिशन अमानत (Mission Aamant) से जुड़ी जानकारी को ट्विटर के जरिए साझा किया है। आइए हम आपको मिशन अमानत के बारे में डिटेल से बताते हैं।

क्या है मिशन अमानत?

पश्चिमी रेलवे ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी साझा करते हुए बताया कि- मिशन अमानत के तहत रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स रेल यात्रियों के खोए हुए सामान को ढूंढेंगी और इस सामान की फोटो इसके विवरण के साथ पश्चिमी रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर डाली जाएगी। इससे यात्रियों को उनका सामान पहचानने और उसे वापस पाने में आसानी होगी।

रेलवे का खोया पाया डिपार्टमेंट (Indian railway lost and found department)

रेलवे यात्रा के दौरान यात्री अपने खोए हुए सामान को ढूंढने और उसे पहचानने के लिए पश्चिमी रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट http://wr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर टैब Mission Amanat – RPF पर क्लिक करें, जहां पर आरपीएफ मिशन अमानत के तहत फोटो के साथ खोए हुए सामान का विवरण देख सकते है। ऐसे में अगर यह सामान आपका है तो आपको वेबसाइट पर इस सम्मान के अपना होने के सबूत देने होंगे, जिसके बाद आप इसे ले सकते हैं।

अब तक लौट आया करोड़ों का सामान

पश्चिमी रेलवे द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक साल 2021 के दौरान जनवरी से दिसंबर यानी पूरे 1 साल तक पश्चिमी रेलवे जोन के रेलवे सुरक्षा बल ने कुल 1,317 रेल यात्रियों से संबंधित 2.58 करोड रुपए के मूल्य का उनका सामान बरामद कर उसकी वेरिफिकेशन के साथ उसके असली मालिकों को उसे वापस लौट आया है। पश्चिमी रेलवे का रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ऑपरेशन मिशन अमानत के तहत रेलवे यात्रियों की सेवा में हमेशा कार्यरत रहता है।