Indian Railways : ट्रेन सफर मे घर से लेकर आयें हैं खाना तो लग सकता है फाइन! जान लीजिये रेलवे का यह नियम

Indian Railway: हमारे देश में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं और अपने घर से पूरी सब्जी बनाकर या फिर अन्य चीज बनाकर सफर ट्रेन में सफर के दौरान ले जाते हैं. हालांकि कई बार यात्री कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसके बाद उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ता है. कई ऐसे मामले अभी तक सामने आ गए हैं.

रेलवे के द्वारा ट्रेन के सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए कई तरह के प्रयत्न किए जाते हैं. अभी ट्रेन यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए प्रयागराज मंडल बिना टिकट अनियमित यात्रा, अनबुक लगेज और धूम्रपान पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा है और इसके लिए चेकिंग चला रहा है.

गंदगी फैलाने पर लगेगा जुर्माना (Indian Railways)

अप्रैल 2024 में चलाए गए जांच अभियान में 53,273 यात्रियों को बिना टिकट का पकड़ा गया था. इनसे 4,82,81,696 रुपए की वसूली की गई थी. वही ₹5,0403 यात्रियों को अनियमित यात्रा के लिए पकड़ा गया था जिनसे दो करोड़ 80 लाख 56910 रुपए वसूला गया था. 1189 यात्रियों को गंदगी फैलाने के लिए पकड़ा गया था जिनसे 1,27,850 रुपए वसूला गया था, वही 14 यात्रियों को धूम्रपान के लिए पकड़ा गया था जिससे ₹2800 वसूला गया था. कई यात्री पकड़े गए जो घर से खाना बनवा कर लाते हैं और खाने के बाद ट्रेन या फिर स्टेशन पर गंदगी फैला देते हैं. ऐसे यात्रियों से भी जुर्माना वसूला गया.

Also Read: Indian Railways : दिन से ज्यादा रात में क्यों तेजी से चलती है ट्रेनें ? जानिए इसके पीछे की वजह

अप्रैल में टिकट जांच अभियान में प्रयागराज मंडल में 105142 यात्रियों को बिना टिकट के यात्रा, अनियमित यात्रा, ऑनबुकड़ लगेज, धूम्रपान आदि के लिए पकड़ा गया और इससे 7 करोड़ 65 लाख 8626 रुपए वसूला गया. यह अप्रैल 2023 के तुलना में 33.44 फीसदी अधिक है आपको बता दे की गत वर्ष अप्रैल में 88247 यात्री को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया जिससे 5 करोड़ 73 लाख 34964 रूपए राजसव का अर्जन किया गया.

Jahnvi Mishra