रेलवे में गर्मियों में मिलेगी कन्फर्म सीट, 72 ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या, देखें आपके क्षेत्र की ट्रेन का नाम

रेलवे यात्रियों को भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ी सौगात दी है। गर्मी के दिनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब रिजर्वेशन के दौरान यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को कंफर्म सीट (Confirm Seat in Summer)  मिलेगी। गर्मी को देखते हुए 72 ट्रेनों के लिए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। रेलवे के इस फैसले के बाद ट्रेन की टिकट बुक करते समय सीट कंफर्म (Confirm Seat In Indian Railway) होने के चांसेज ज्यादा बढ़ जाएगी। उत्तर पश्चिमी रेलवे (North East Railway) द्वारा 36 जोड़ी यानी टोटल 72 ट्रेनों में 81 कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

Indian Railway

72 ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या

बता दें कि त्योहार के समय और गर्मियों की छुट्टी में अधिकतर ट्रेन की टिकट बुक करने के दौरान सीट बहुत पहले से ही बुक हो जाती है। ऐसे में यात्री टिकट बुक नहीं कर पाते हैं और उन्हें कंफर्म सीट नहीं मिल पाता है। ऐसे समय में तो तत्काल टिकट बुक करना भी काफी जद्दोजहद से भरा होता है। रेलवे की वेबसाइट खुलते ही मिनट भर भी नहीं होता कि सारी सीटें बुक हो जाती है। यात्री सुविधा को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Indian Railway

इसी कड़ी में 1 मई से 1 जून 2022 तक दो थर्ड एसी और दो सामान्य शयनयान श्रेणी के कोचों की संख्या में अस्थाई वृद्धि रोहिल्ला-जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में की जा रही है। 4 मई से 3 जून 2022 तक अस्थाई रूप से जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर ट्रेन में 2 थर्ड एसी और दो सामान्य शयनयान श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं। वहीं, 1 मई से 2 जून तक बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर ट्रेन में दो द्वितीय शयनयान वर्ग के कोचों की संख्या में वृद्धि की जाएगी।

Indian Railway

बता दें कि 1 मई से 1 जून तक भिवानी-कानपुर-भिवानी के दोनों ट्रेन में अस्थाई रूप से थर्ड एसी और एक सामान्य श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए जाएंगे। 1 जून के बीच के बीच सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी-दिल्ली ट्रेन में थर्ड एसी और एक सामान्य श्रेणी के स्लीपर बोगी की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं, एक मई से 30 मई तक अजमेर-दादर-अजमेर ट्रेन में एक थर्ड एसी कोच की संख्या में इजाफा किया जाएगा। जबकि 2 मई से 31 मई तक कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन में थर्ड एसी और स्लीपर बोगी के तीन-तीन डिब्बों की संख्या में वृद्धि की जाएगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।