एक जनरल ट्रेन टिकट से कितनी ट्रेनों में कर सकते हैं सफर, कब-कहां और कितना लगता है जुर्माना

Indian Railway General Ticket Rules: भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग पहले से ही अपनी यात्रा की टिकट बुक करके रखते हैं, लेकिन कुछ लोग कम बजट होने के कारण जनरल या अनारक्षित कोच का टिकट लेकर उसमें सफर करते हैं। रेलवे ने इन सभी कोचों में यात्रा करने के कुछ नियम बना रखे हैं, जिनमें से ऐसी से लेकर स्लीपर क्लास तक के टिकट आपको पहले ही बुक करनी पड़ते हैं, क्योंकि आखिरी मोमेंट पर उनके टिकट मिलना संभव नहीं होता।

ऐसे में जिन लोगों को अचानक यात्रा करनी पड़े या फिर जिन लोगों का बजट कम हो उन्हें जनरल यानी अनरिजर्व्ड कोच में ही सफर करना पड़ता है। जनरल कोच में सफर करने के लिए भी आपको टिकट लेनी पड़ती है। यह टिकट आप टिकट विंडो से जाकर आसानी से ले सकते हैं। इसके अलावा कम दूरी वाले यात्री अक्सर जनरल टिकट पर ही सफर करते हैं।

जनरल टिकट को लेकर होते है रेलवे के नियम (Indian Railway General Ticket Rules)

ऐसे में क्या आप इन जनरल टिकट के नियमों के बारे में जानते हैं। दरअसल कई बार लोग एक टिकट पर दो या दो से ज्यादा ट्रेन में सफर कर लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि एक ट्रेन से जनरल कोच से उतरने के बाद आप कितनी ट्रेनों में जनरल कोच में यात्रा कर सकते हैं। अगर आपको नहीं पता तो आइये हम भारतीय रेलवे के जनरल टिकट और जनरल कोच के नियमों के बारे में बताते हैं और साथ ही बताते हैं कि एक जनरल टिकट पर आप कितनी ट्रेनें बदलकर यात्रा कर सकते हैं।

क्या है रेलवे के जनरल टिकट के नियम?

सफर के दौरान यह कई बार देखा गया है कि लोग किसी एक ट्रेन से सफर करके जा रहे होते हैं, लेकिन बीच में ही वह स्टेशन पर उतर जाते हैं और इसके बाद पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन पर चढ़ जाते हैं। दरअसल उनके ऐसा करने के कई कारण होते हैं। इसका एक कारण यह है कि पहली ट्रेन को आगे नहीं जाना होगा या दूसरी ट्रेन में किसी साथी के साथ सफर करना या फिर जिस ट्रेन में सफर कर रहे थे, उसमें भीड़ बहुत ज्यादा थी इसलिए ट्रेन बदल ली। लेकिन क्या आपको पता है कि रेलवे के अधिनियम के अनुसार यह मान्य नहीं है। आपने जिस ट्रेन का टिकट लिया है आपको उसी में यात्रा करनी होगी। भले ही वह टिकट जनरल बोगी की क्यों ना हो।

टिकट पर स्टेशन का नाम और समय दोनों दर्ज होता है

बता दे जब भी आप रेलवे प्लेटफार्म से जनरल टिकट लेते हैं तो उस पर स्टेशन का नाम और समय दोनों लिखा होता है, जिसके आधार पर आपको आसानी से पकड़ा जा सकता है। इसके बाद आपको भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। इसलिए रेलवे के नियम के आधार पर हम आपको यही सलाह देंगे कि आप अपने जनरल टिकट से ट्रेन की अदला-बदली ना करें, जिस ट्रेन का टिकट लिया है उसी ट्रेन से सफर करें।

कितनी देर के लिए मान्य होती है एक जनरल टिकट?

भारतीय रेलवे के किसी भी प्लेटफार्म से ली गई एक जनरल टिकट की एक तय समय सीमा होती है। वह सिर्फ उसी समय के अंदर मान्य मानी मानी जाती है। उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी मेट्रो सिटी में सफर कर रहे हैं, जैसे- दिल्ली-मुंबई के स्टेशन पर जनरल टिकट खरीदने के बाद उसकी वैलिडिटी केवल 1 घंटे तक मान्य होती है। इसका मतलब है कि आपको 1 घंटे के अंदर कोई भी ट्रेन पकड़ कर वहां से निकलना होगा। वहीं अगर आप किसी छोटे शहर के स्टेशन पर हैं, तो वह जनरल टिकट 3 घंटे तक मान्य मानी जाती है।

ये भी पढ़ें- कमाई मे किंग है दिल्ली से बिहार जाने वाली ये ट्रेन, जाने दूसरे-तीसरे नंबर पर कौन सी ट्रेन है ?

Kavita Tiwari