बिजली से चलने वाली लोहे की ट्रेन में क्यों नहीं आता है करंट? क्या आप जानते हैं इसके पीछे की वजह?

Indian Railways fact: एक समय था जब ट्रेन कोयला से चलती थी और ट्रेन की रफ्तार बेहद कम होती थी। लेकिन अब ट्रेन बिजली से चलती है और काफी तेज रफ्तार से दौड़ती है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जब ट्रेन पूरी तरह से लोहे से बनी है और करंट से चल रही है तो ट्रेन में करंट क्यों नहीं आता। यह सवाल इसलिए दिमाग में आता है क्योंकि लोहे और पानी में तेजी से करंट फैल जाता है। लेकिन जब ट्रेन से हम सफर करते हैं तो ट्रेन में बिल्कुल भी करंट नहीं आता। तो आईए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

Indian Railways fact: पेंटोग्राफ करता है ट्रेन की रक्षा

ट्रेन बिजली से चलती है इसके बाद भी ट्रेन में करंट नहीं आता क्योंकि जिस हाई वोल्टेज करंट से ट्रेन पटरी पर दौड़ती है परंतु ट्रेन को हाई वोल्टेज लाइन की सप्लाई इंजन के ऊपर लगे एक पेंटोग्राफ के थ्रु मिलती है। अपने अक्सर देखा होगा कि इंजन के ऊपर लगा एक पेंटोग्राफ हमेशा हाई वोल्टेज लाइन से कनेक्ट रहता है।

Also Read: Bihar News: बिहार सरकार बस खरीदने के लिए दे रही पैसे, बस करें यह छोटा सा काम और बन जाएँ बस मालिक

Indian Railways fact: इसलिए इंजन में नहीं फैलता है करंट

ट्रेन के कोच हाई वोल्टेज लाइन के संपर्क में नहीं होने की वजह से करंट से बचाती है, इंजन में करंट नहीं लगने की बड़ी वजह है उसके पैंटोग्राफ के नीचे लगाए जाने वाले इंसुलेटर जो करंट को इंजन की बॉडी में जाने से रोक देता है। इसके अलावा टेक्सटेंट ट्रांसफर मोटर आर द इलेक्ट्रिक डिवाइसेज से निकलने वाले रिटर्न करंट पहियेऔर एक्सेल से होते हुए र अर्थ मे वापस चला जाता है।

whatsapp channel

google news

 

रोजाना लाखों की संख्या में लोग करते हैं ट्रेन से यात्रा।

हमारे देश में रोजाना लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। चाहे यात्रा लंबी दूरी की हो या कम दूरी की लोग ट्रेन से सफर करना ज्यादा सही मानते हैं। ट्रेन से सफर करना सुविधाजनक होता है और ट्रेन से सफर करने में किसी भी तरह की समस्या नहीं आती है।

Share on