कमाई मे किंग है दिल्ली से बिहार जाने वाली ये ट्रेन, जाने दूसरे-तीसरे नंबर पर कौन सी ट्रेन है ?

Delhi Bihar train earning: दिल्ली से बिहार हर दिन हजारों की तादाद में लोग सफर करते हैं। दोनों राज्यों के बीच लोगों का आवागमन बहुत ज्यादा होता है। यही वजह है कि दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीट मिलना इतना आसान नहीं होता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दिल्ली से बिहार जाने वाली कौन सी ट्रेन इन सबमें सबसे ज्यादा कमाई करती है? अगर नहीं तो आइए हम आप को उनके बारे में डिटेल में बताते हैं।

दिल्ली से बिहार जाने वाली कौन सी ट्रेन करती है सबसे ज्यादा कमाई (Delhi Bihar train earning)?

आंकड़ों के आधार पर बात करें तो बता दें कि राजधानी दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा कमाई पटना राजधानी करती है। मालूम हो कि पटना राजधानी आम ट्रेन नहीं है। इसका किराया सबसे ज्यादा होता है। यह ट्रेन एक फूली ऐसी ट्रेन है और सर्वाधिक कमाई की लिस्ट में इसने मगध, विक्रमशिला को भी पीछे छोड़ दिया है। इसकी मंहगी टिकट के कारण इसमें बहुत कम लोग सफर करते हैं। बावजूद इसके यह ट्रेन दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन है।

वहीं राजधानी दिल्ली को अगर इस लिस्ट से हटा दे तो बता दे कि आम एक्सप्रेस ट्रेनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन नई दिल्ली-दरभंगा डाउन सुपरफास्ट स्पेशल (2570) है। इस ट्रेन ने कमाई के मामले में मगध, विक्रमशिला और सप्तक्रांति को भी पीछे छोड़ रखा है। उत्तर रेलवे की सबसे ज्यादा कमाऊ ट्रेनों की सूची में इसका नाम शामिल है। वहीं दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में डाउन एक्सप्रेस सबसे ऊपर है। इन ट्रेनों ने साल 2022-23 में कुल 60.66 करोड रुपए की कमाई की है। इस दौरान ट्रेन में करीबन 4,57,501 यात्रियों ने सफर किया है।

दूसरे नंबर पर है कौन सी ट्रेन?

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाली ट्रेन की बात करें तो बता दें कि आम ट्रेनों के हिसाब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेनों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बिहार संपर्क क्रांति है। गाड़ी संख्या 12566 संपर्क नई दिल्ली से दरभंगा जाती है। यह ट्रेन कानपुर, ऐशबाग, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर के रूट से होकर गुजरती है। इस ट्रेन ने बीते साल 52.60 करोड रुपए की कमाई की थी और इस दौरान कुल 5,95,714 लोगों ने इसमें यात्रा की थी।

ये भी पढ़ें- Sariya Rate Today: औंधे मुँह गिरा सरिया का दाम ! यही है सस्ता सरिया खरीदने का मौका, जानिए ताजा रेट?

वहीं बिहार की सबसे कमाऊ ट्रेनों में तीसरे नंबर पर वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन का नाम शामिल है। ये ट्रेन नई दिल्ली से सहरसा के बीच चलती है। इस ट्रेन का रूट लखनऊ, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर और बरौनी समेत कुछ अन्य बड़े रेलवे स्टेशन से होकर गुजरता है। इस ट्रेन ने साल 2022-23 में 50 करोड रुपए की कमाई की है और इस दौरान इसमें 6,02,311 लोगों ने सफर किया है।

स्पेशल ट्रेनों में राजधानी है सुपरहिट

वहीं आम ट्रेनों के अलावा स्पेशल ट्रेनों की बात करें तो इस लिस्ट में टॉप पर राजधानी का नाम है, जिसकी कमाई के मामले में कोई भी दूसरी ट्रेन इसके इर्द-गिर्द भटकती भी नहीं है। साल 2022-23 मे राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन ने 98.50 करोड रुपए की कमाई की थी। इस दौरान इस ट्रेन में कुल 4,18,151 लोगों ने सफर किया था। दरअसल राजधानी एक्सप्रेस की कमाई इतनी ज्यादा इसलिए है, क्योंकि इस ट्रेन की टिकट बाकी ट्रेनों की तुलना में बहुत ज्यादा महंगी है।

Kavita Tiwari